बाजे-गाजों व विभिन्न करतबों के साथ घंसौर के शारदा मंदिर से 202 कलश यात्रा निकली। सार्वजनिक शारदा मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि शारदा मंदिर में 22 खप्पर, 57 घट कलश व 202 कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शारदा मंदिर से होते हुए कमानिया गेट, दुर्गा चौक, पुराना बस स्टैण्ड, खैरमाई मंदिर, ब्लॉक ऑफिस से होते हुए मेहगांव जलाशय पहुंची। जहां जवारे, कलशों का विसर्जन किया गया।