20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में हाईकोर्ट व दो बार एसोसिएशन के चुनाव

जयपुर में हाईकोर्ट व दो बार एसोसिएशन के चुनाव

2 min read
Google source verification
High Court and twice association elections in Jaipur

हाईकोर्ट सहित करीब 250 बार एसोसिएशन में आज एक साथ चुनाव । तहसील से लेकर हाई कोर्ट स्तर की बार एसोसिएशन के लिए आज वोटिंग।

High Court and twice association elections in Jaipur

शनिवार को सभी जगह एक साथ काउंटिंग भी होगी। वन वोट वन बार के नियम के तहत यह चुनाव करवाए जा रहे हैं। राजस्थान हाई कोर्ट ने दिसम्बर के दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को वोटिंग कराना तय किया था। इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने भी यथावत रखा था। जिसके बाद आज यह चुनाव हो जा रहे हैं

High Court and twice association elections in Jaipur

चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि हाई कोर्ट बार के चुनावों को लेकर पूरे परिसर को सीसीटीवी सर्विलांस पर रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता के लिए पहली बार मतदान हॉल की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। जिसे हाई कोर्ट परिसर में लगी बड़ी स्क्रीन पर लोग देख सकेंगे। हाई कोर्ट बार के लिए अध्यक्ष पद पर 5, महासचिव के पद के लिए 8, उपाध्यक्ष के लिए 5, संयुक्त सचिव के लिए 4, कोषाध्यक्ष,सांस्कृतिक सचिव, लाइब्रेरी सैकेट्री और ज्वाइंट लाइब्रेरी सैकेट्री के लिए 2-2 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के 8 पदों के लिए 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।