2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High Court LDC Recruitment: ब्लूटूथ से नकल कर चयनित होने वाले 8 और बेनकाब, सभी भूमिगत

हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022 में नकल कर विभिन्न कोर्ट में नौकरी पर लगने वालों के चेहरे अब तक छिपे हुए थे, जिन्हें पत्रिका बेनकाब कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
High Court LDC Recruitment

High Court LDC Recruitment

मुकेश शर्मा

हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022 में नकल कर विभिन्न कोर्ट में नौकरी पर लगने वालों के चेहरे अब तक छिपे हुए थे, जिन्हें पत्रिका बेनकाब कर रहा है। इनके चेहरे गौर से देखें और कोई भी इनके संबंध में जानकारी है तो उसे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) से साझा करें।

एसओजी इसी मामले में प्रदेश की विभिन्न कोर्ट में नौकरी पर लगे 9 आरोपी व गिरोह के सरगना सहित 11 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनकी गिरफ्तारी के बाद एसओजी की जांच फरार होने वाले आरोपियों तक पहुंची है। अब परीक्षा में पास होकर नौकरी पर लगने वाले आठ आरोपियों सहित 9 लोगों को तलाश है। फरार आरोपियों में से दो ने परीक्षा केन्द्र से स्पाई कैमरे से प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर गिरोह तक भेजी थी, ताकि गिरोह प्रश्नपत्र के उत्तर ब्लूटूथ से जुड़े सभी परीक्षार्थियों को बता सके। नौ में से आठ चयनित होकर नौकरी कर रहे हैं वहीं परीक्षा केन्द्र से पेपर बाहर भेजने वाला आरोपी जितेन्द्र खुद परीक्षा में फेल हो गया। जबकि दूसरा आरोपी राजेश पास हो गया था।

1095 पेज की चार्जशीट पेश

एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने मंगलवार को ही एलडीसी परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करके नौकरी लगने वाले व गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। इन आरोपियों में 9 लोग नकल कर परीक्षा पास करके नौकरी में लग गए थे। एसओजी ने बीरबल जाखड़, रामलाल रोज, उमेश तंवर, द्रोपती सियाग, सुरेश जाट, राकेश कस्वा, विभिषण जाट, सुमन जाट, सुनीता बिश्नोई, ब्लूटूथ नकल गिरोह करवाने वाला सरगना पौरव कालेर व शिल्पा बिश्नोई को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी: राजस्थान में पटवारी भर्ती के पदों की संख्या बढ़ी, अब इतने पदों पर मांगे आवेदन