11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: राजस्थान में पटवारी भर्ती के पदों की संख्या बढ़ी, अब इतने पदों पर मांगे आवेदन

राजस्थान सरकार ने पटवार भर्ती के पदों में इजाफा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan patwari Recruitment

राजस्थान पटवारी भर्ती के पदों में बढ़ोतरी

Patwari Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली पटवार भर्ती में सरकार ने पदों की संख्या बढ़ोतरी की है। अब भर्ती 3727 पदों पर होगी। इससे पहले भर्ती 2020 पदों पर आयोजित की जा रही थी। चयन बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज ने बताया कि पद बढ़ने के बाद अब आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। भर्ती परीक्षा मई की बजाय अगस्त या सितंबर में होगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में बजट भाषण के दौरान पटवार भर्ती के पदों में बढ़ोतरी का एलान किया था। हालांकि सीएम ने 4799 पर भर्ती घोषणा की थी।

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2020 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसके लिए कुल 6,43,639 उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 मई को होना था। लेकिन कर्मचारी चयन बोर्ड अब फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।

एक पारी में होगी परीक्षा!- आलोक राज

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'पटवारी भर्ती अब बढ़े हुए यानी 3727 पदों के लिए की जाएगी।

  1. चूंकि पद बढ़ाए जा रहे हैं, पोर्टल दोबारा खोला जाएगा, ताकि और कोई कैंडिडेट्स फॉर्म्स भरने चाहे तो भर सके।
  2. परीक्षा मई में संभव नहीं, अगस्त या सितंबर का प्लान करेंगे।
  3. परीक्षा एक पारी में करने का प्लान करेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ये नया सब्जेक्ट, इन विद्यालयों में शुरू होगा संचालन