
RSSB Chairman News : राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में सवालों व उत्तरों में किए गए बदलावों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन को सात मार्च को तलब किया है। उनसे यह बताने को कहा गया है कि पिछले तीन साल में भर्ती परीक्षाओं के सवालों व उत्तरों में क्या बदलाव किए गए और ऐसे बदलाव से कितने परीक्षार्थी प्रभावित होते हैं।
कोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा कि हर भर्ती में सवालों को डिलीट किया जाता है, जिससे योग्य अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित रह जाते हैं। पेपर सेट करने वालों की गलती का खमियाजा अभ्यर्थियों को भुगतना पडता है। न्यायाधीश समीर जैन ने निधि चौधरी व अन्य की याचिका पर यह आदेश दिया। याचिका में तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-1 भर्ती के लिए जारी उत्तर कुंजी में किए गए बदलाव को चुनौती दी गई है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि अदालती आदेश पर बोर्ड ने कमेटी का गठन कर प्रश्नों की जांच करवाई, लेकिन रिपोर्ट से जाहिर है कि खानापूर्ति की गई है। भर्ती में आरटीई कानून से जुड़े़ सवाल का एक उत्तर ही हो सकता है, लेकिन कमेटी ने बिना आधार बोर्ड के जवाब को ही सही मान लिया।
दूसरी ओर भर्ती बोर्ड की ओर से कहा गया कि पेपर सेटर के प्रश्न पत्र तैयार करने के बाद गोपनीयता के चलते बोर्ड उसे नहीं देखता। ऐसे में परीक्षा होने के बाद गलती का पता चलने पर प्रश्न डिलीट किए जाते हैं।
Published on:
01 Mar 2024 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
