16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईकोर्ट में पेश होंगे RSSB चैयरमेन…! इन भर्तियों को लेकर मांगी जानकारी

RSSB Chairman : राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में सवालों व उत्तरों में किए गए बदलावों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन को तलब किया है। कोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा कि पेपर सेट करने वालों की गलती का खमियाजा अभ्यर्थियों को भुगतना पडता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 01, 2024

rssb_chairman.jpg

RSSB Chairman News : राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में सवालों व उत्तरों में किए गए बदलावों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन को सात मार्च को तलब किया है। उनसे यह बताने को कहा गया है कि पिछले तीन साल में भर्ती परीक्षाओं के सवालों व उत्तरों में क्या बदलाव किए गए और ऐसे बदलाव से कितने परीक्षार्थी प्रभावित होते हैं।

कोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा कि हर भर्ती में सवालों को डिलीट किया जाता है, जिससे योग्य अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित रह जाते हैं। पेपर सेट करने वालों की गलती का खमियाजा अभ्यर्थियों को भुगतना पडता है। न्यायाधीश समीर जैन ने निधि चौधरी व अन्य की याचिका पर यह आदेश दिया। याचिका में तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-1 भर्ती के लिए जारी उत्तर कुंजी में किए गए बदलाव को चुनौती दी गई है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में Paper Leak पर एसओजी की बड़ी कार्रवाई, माफियाओं के पास मिले कई दस्तावेज; अब ये परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में



याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि अदालती आदेश पर बोर्ड ने कमेटी का गठन कर प्रश्नों की जांच करवाई, लेकिन रिपोर्ट से जाहिर है कि खानापूर्ति की गई है। भर्ती में आरटीई कानून से जुड़े़ सवाल का एक उत्तर ही हो सकता है, लेकिन कमेटी ने बिना आधार बोर्ड के जवाब को ही सही मान लिया।

दूसरी ओर भर्ती बोर्ड की ओर से कहा गया कि पेपर सेटर के प्रश्न पत्र तैयार करने के बाद गोपनीयता के चलते बोर्ड उसे नहीं देखता। ऐसे में परीक्षा होने के बाद गलती का पता चलने पर प्रश्न डिलीट किए जाते हैं।

यह भी पढ़े- भजनलाल सरकार में पहली बार प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, जानें कौन-कहां?