जयपुर

उच्च शिक्षा जमीं पर…ऐसे हालात…एआइसीटीई का मान्यता देने से इनकार

राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कॉलेज और यूनिवर्सिटी में लागू करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन राजधानी के सरकारी कॉलेजों की स्थिति एकदम उलट है। यहां यह नीति लागू होती प्रतीत नहीं हो रही। जयपुर कॉलेज में छात्रों को जमीन पर बैठाकर शिक्षा दी जा रही है। हजारों बच्चों के लिए नौ […]

2 min read
Apr 25, 2025

राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कॉलेज और यूनिवर्सिटी में लागू करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन राजधानी के सरकारी कॉलेजों की स्थिति एकदम उलट है। यहां यह नीति लागू होती प्रतीत नहीं हो रही। जयपुर कॉलेज में छात्रों को जमीन पर बैठाकर शिक्षा दी जा रही है। हजारों बच्चों के लिए नौ कक्षाएं उपलब्ध हैं, ऐसे में छात्रों को बरामदों में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। कॉलेज पोद्दार स्कूल भवन में संचालित किया जा रहा है, जहां तीन हजार छात्र सिर्फ नौ कमरों में पढ़ाई कर रहे हैं। राज्य सरकार ने जयपुर कॉलेज में बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। लेकिन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) की ओर से कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण इसकी मान्यता देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में नए सत्र में छात्रों का इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश अटक गया है। हालांकि जयपुर कॉलेज ने पिछले सत्र में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे दिया। इनकी एक सेमेस्टर की परीक्षाएं तो करा ली गई हैं। लेकिन अब राजस्थान यूनिवर्सिटी ने भी संबद्धता देने से मना कर दिया। ऐसे में जो छात्र अध्ययनरत हैं उनकी डिग्री पर संकट आ गया है। अभी तक यह निर्णय नहीं लिया गया है कि उन छात्रों की आगामी परीक्षाएं कैसे कराएंगे।

100 करोड़ दिए फिर भी खुद का भवन नहीं

जयपुर कॉलेज को साल 2013 में शुरू किया गया। यहां जेएलएन मार्ग स्थित राजा रामदेव पोद्दार राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कॉलेज के लिए 27876 वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई। भवन निर्माण के लिए गत भाजपा सरकार ने ही 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। इतना ही नहीं, 38 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए। इससे कॉलेज भवन की नींव, बेसमेंट के लिए 9.50 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसके बाद फरवरी 2022 में 350 करोड़ का नया प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकार लेकर आई। इसे महात्मा गांधी सेंटर फॉर एक्सीलेंस नाम दिया। इसमें 100 करोड़ रुपए जयपुुर कॉलेज के भवन के लिए प्रावधान किया था।

एआइसीटीई की ओर से कॉलेज को मान्यता नहीं दी जा रही है। ऐसे में बीबीए और बीसीए कोर्स नहीं चला सकते। हमने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। जैसे निर्देश मिलेंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्निग्धा शर्मा, प्रिंसिपल, जयपुर कॉलेज

Published on:
25 Apr 2025 01:06 am
Also Read
View All
RPSC Exam Calendar 2026: राजस्थान में नौकरियों की बहार, जुलाई तक 12000 से ज्यादा पदों पर होंगी परीक्षाएं

Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इन 8 जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

अगली खबर