18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जयपुर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी हाईराइज वंदेभारत ट्रेन

25 दिन में मिल जाएगा जयपुर (Jaipur) को हाईराइज वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat train) का एक रैक, फिर शुरू होगा ट्रायल (Trial)  

less than 1 minute read
Google source verification
file

file

देवेंद्र सिंह राठौड़

जयपुर. रेलवे ने जयपुर (Jaipur) से दिल्ली (Delhi) के बीच वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat) के संचालन में आ रही तकनीकी खामी को दूर कर दिया है। कारण कि बोर्ड ने इस रूट पर हाईराइज(HIRISE) वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat train) के संचालन की स्वीकृति जारी कर दी है। जिससे महज 20 से 25 दिन में इसका एक रैक जयपुर (Jaipur) पहुंच जाएगा। फिर इसका ट्रायल शुरू होगा। दरअसल, जयपुर से दिल्ली के बीच अप्रेल के अंत तक वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat train) का संचालन शुरू करना प्रस्तावित है। हालांकि इसे फरवरी-मार्च में ही शुरू करने की बात सामने आई थी लेकिन हाईराइज रैक की उपलब्धता न होने की वजह से इसमें देरी हो रही गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार संभवत: अप्रेल के अंतिम सप्ताह में यात्री इसमें जयपुर से दिल्ली का सफर कर सकेंगे।

इसलिए पड़ी जरूरत

जयपुर से दिल्ली रेल लाइन (Delhi Jaipur Rail Route) पर लगे इलेक्ट्रिक तारों (Electric Lines )की ऊंचाई सामान्य की तुलना में करीब 2 मीटर तक ज्यादा है। जबकि वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर लगे पेंटोग्राफ (Pantograph) की ऊंचाई कम थी। इसलिए अब हाईराइज रैक चलाया जाएगा। यार्ड में मेंटीनेंस की तैयारी -जयपुर जंक्शन पर बने यार्ड में वंदेभारत ट्रेन के प्रारम्भिक मेंटीनेंस के लित तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। इसके लिए वॉशिंग लाइन भी डाली गई है। तकनीकी सुविधाएं भी जुटाई जा रही है। हालांकि यार्ड पूरी तरह से मेंटीनेंस आदि कार्य के 30 करोड़ रुपए खर्च कर अत्याधुनिक बनाया जा रहा है।