scriptसाल भर पहले ऐसी दौड़ी हिमा (hima das) की पूरी दुनिया पर छा गई.. अब 15 दिन के भीतर जीता चौथा स्वर्ण (gold) | hima das, world championship, asiaggames, moh anas | Patrika News

साल भर पहले ऐसी दौड़ी हिमा (hima das) की पूरी दुनिया पर छा गई.. अब 15 दिन के भीतर जीता चौथा स्वर्ण (gold)

locationजयपुरPublished: Jul 18, 2019 05:05:53 pm

Submitted by:

Satish Sharma

करीब एक साल पहले अपने कॅरिअर की शुरूआत में हिमा (hima das) ने वल्र्ड चैंपियनशिप (world championship) अंडर-20 में स्वर्ण पदक जीता और उसके बाद जकार्ता एशियन गेम्स (asian games 2018) में एक स्वर्ण (gold) और दो रजत (selver) लाकर पूरे देश की आंखों का तारा बन गई और अब फिर जीते चार स्वर्ण

hima das, world championship, asiaggames, moh anas

साल भर पहले ऐसी दौड़ी हिमा (hima das) की पूरी दुनिया पर छा गई.. अब 15 दिन के भीतर जीता चौथा स्वर्ण (gold)

new delhi। india की युवा स्प्रिंटर हिमा दास (hima das )ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 15 दिनों के भीतर चौथा स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स (atletics) टूर्नामेंट में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीता।
हिमा ने बुधवार को हुई रेस को 23.25 सेकेंड में पूरा करके सोना जीता। उनकी हमवतन वी.के विसमाया 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे पायदान पर रही। यह इस सीजन का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
अनस ने भी 4०० मीटर में जीता स्वर्ण
पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस (mog anas) ने 400 मीटर की स्पर्धा में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण जीता। अनस ने 13 जुलाई को इसी स्पर्धा में 45.21 सेकेंड के समय के साथ सोना जीता था। जुलाई दो के बाद से हिमा का यूरोप (europ) में हुए टूर्नामेंट में यह चौथा स्वर्ण है।
जीत के बाद उन्होंन कहा, आज 200 मीटर में फिर एक स्वर्ण जीता और टाबोर में अपना समय बेहतर करके 23.25 सेकेंड किया। उन्होंने दो जुलाई को पोलैंड (polend) में हुई पहली रेस को 23.65 सेकेंड में जीता था।
हिमा की उपलब्धि
2018 World Championship – स्वर्ण पदक (4०० मी)
Asian Games 2018 – स्वर्ण (वुमन 4 गुणा 4०० मी)
asian games 2018 – रजत (मिक्स 4 गुणा 4०० मी)
asian games 2018 – रजत (4०० मी)
2018 arjun award
ये हैं व्यक्तिगत रिकॉर्ड
100 मीटर : 11.74 (2018)
बेस्ट 200 मीटर : 23.40 (2018)
400 मीटर : 50.79 (2018)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो