
सलमान भाई बोलेंगे, तो उनके साथ करूंगा फिल्म में काम आज जो बच्चे संगीत की दुनिया में कमाल कर रहे हैं, उनकी सिंगिंग ऐसी ही है जैसे कोई उस्ताद गा रहे हों। मैंने अपनी सिंगिंग की शुरुआत 13-14 साल की उम्र में की थी। जब ये बच्चे परफॉर्मेंस देते हैं, तो मुझे मेरा बचपन याद आ जाता है। आने वाले दिनों में अपने फैंस के लिए 700 नए गाने लाने वाला हूं। जल्द ही नई फिल्म भी आएगी, जो अभी अनटाइटल्ड है। सलमान सर के साथ आगे बहुत से गानों की तैयारी चल रही है। सलमान मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं, वो जैसा कहते हैं, मै
जयपुर . सलमान सर के साथ आगे बहुत से गानों की तैयारी चल रही है। सलमान मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं, वो जैसा कहते हैं, मैं करता हूं। यदि वो कहेंगे तो एक्टिंग फील्ड में भी हमारी कैमिस्ट्री देखने को मिल सकती है यह कहना है सिंगर हिमेश रेशमिया का। हिमेश शुक्रवार को जयपुर पहुंचे थे।
गुलाबी फिजां में शुक्रवार की शाम संगीत और मौसिकी से गुलजार रही। शहर में दिनभर संगीत के पुरोधाओं का जमावड़ा रहा। कहीं शहर नई प्रतिभा को संवारने का मंच बना, तो कहीं संगीत की चर्चा ने माहौल को सूफियाना बना दिया। इस दौरान बॉलीवुड फनकार हिमेश रेशमिया, शान, पलक मुच्छाल और पपोन ने संगीत से लेकर लाइफ जर्नी को शेयर किया।
700 नए गाने लाने वाला हूं
हिमेश ने कहा आज जो बच्चे संगीत की दुनिया में कमाल कर रहे हैं, उनकी सिंगिंग ऐसी ही है जैसे कोई उस्ताद गा रहे हों। मैंने अपनी सिंगिंग की शुरुआत 13-14 साल की उम्र में की थी। जब ये बच्चे परफॉर्मेंस देते हैं, तो मुझे मेरा बचपन याद आ जाता है। आने वाले दिनों में अपने फैंस के लिए 700 नए गाने लाने वाला हूं। जल्द ही नई फिल्म भी आएगी, जो अभी अनटाइटल्ड है।
मुंबई जाती थी, दो महीने में एक बार
पलक मुच्छाल ने बताया कि लाइफ में पैशन और टैलेंट, दोनों जरूरी है। यह भी जरूरी है कि हमारे टैलेंट और पैशन को हमारे पैरेंट्स भी पहचान पाएं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी फैमिली में किसी का संगीत क्षेत्र से जुड़ाव ना होने के बाद भी मां ने इसे समझा और वो भी संसाधन जुटाए, जिससे म्यूजिक इंडस्ट्री में मैं मुकाम हासिल कर सकूं। म्यूजिक सीखने के लिए बचपन में मैं इंदौर से दो महीने में एक बार मुंबई आती थी। म्यूजिक के साथ जरूरतमंदों की मदद करना मेरा मिशन है। इसमें भी मुझे पैरेंट्स का फुल सपोर्ट मिला। उनके सपोर्ट की बदौलत ही मैंने रोड पर एक बच्चे के ऑपरेशन के लिए पैसे जुटाए। मुझे लगता है कि आपकी लाइफ में एक अचीवमेंट ऐसा होना चाहिए, जो आपको और कई लोगों को मुस्कुराहट दे सके।
Published on:
27 Oct 2017 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
