
dhananjay singh khivsar met gajendra singh shekhawat
जयपुर। भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष को लेकर उठापटक के बीच मुख्यमंत्री खेमे से जुड़े वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह ने गजेन्द्र सिंह शेखावत के पक्ष में मुहिम शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में यह पसंद जाहिर की है। उनकी पसंद उनके पिता एवं मुख्यमंत्री खेमे के उलट मानी जा रही है। राजनीतिक गलियारों में इसे चुनाव से पहले टिकटों की उठा-पटक से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
विरोध में रहे आगे
गजेन्द्र का जब नाम प्रदेशाध्यक्ष के लिए सामने आया तो मुख्यमंत्री खेमे से जुड़े कुछ मंत्रियों ने दिल्ली में डेरा डाले रखा। उन्होंने शेखावत के नाम का विरोध किया। इसमें धनंजय सिंह के पिता गजेन्द्र सिंह खींवसर भी शामिल थे। कुछ मंत्रियों की दिल्ली में गोपनीय बैठक हुई, वह भी खींवसर के दिल्ली स्थित घर पर ही हुई। एेसे में दो माह बाद धनंजय का शेखावत के पक्ष में खड़ा होना चर्चित है।
खींवसर मुख्यमंत्री के साथ
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गजेन्द्र सिंह खींवसर का साथ 15 साल पुराना है। वसुंधरा जब पहली बार मुख्यमंत्री बनीं तो उन्होंने खींवसर को ऊर्जा राज्यमंत्री मंत्री बनाया। इस बार सरकार आते ही खींवसर को पदोन्नत करके कैबिनेट मंत्री बना दिया। एेसा माना जाता है कि राजपूत समाज के नेताओं में खींवसर मुख्यमंत्री की पसंद रहे हैं।
हां, मैंने ही गजेन्द्र सिंह शेखावत के बारे में लिखा है। हम तो पहले ही दिन से उनके पक्ष में हैं। पिताजी शेखावत का विरोध कर रहे हैं या नहीं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।
-धनंजय सिंह खींवसर, मंत्री पुत्र
बेटे का फेसबुक 3-4 लोग चलाते हैं। मेरा मानना है कि उनमें से किसी ने यह पोस्ट की होगी।
-गजेन्द्र सिंह खींवसर, वन एवं पर्यावरण मंत्री
Updated on:
29 Jun 2018 07:17 am
Published on:
29 Jun 2018 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
