26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री विरोध में, बेटा बोला गजेन्द्र सिंह शेखावत हों प्रदेशाध्यक्ष

मुख्यमंत्री खेमे से जुड़े मंत्री पुत्र ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट

2 min read
Google source verification
gajendra singh shekhawat

dhananjay singh khivsar met gajendra singh shekhawat

जयपुर। भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष को लेकर उठापटक के बीच मुख्यमंत्री खेमे से जुड़े वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह ने गजेन्द्र सिंह शेखावत के पक्ष में मुहिम शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में यह पसंद जाहिर की है। उनकी पसंद उनके पिता एवं मुख्यमंत्री खेमे के उलट मानी जा रही है। राजनीतिक गलियारों में इसे चुनाव से पहले टिकटों की उठा-पटक से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

विरोध में रहे आगे

गजेन्द्र का जब नाम प्रदेशाध्यक्ष के लिए सामने आया तो मुख्यमंत्री खेमे से जुड़े कुछ मंत्रियों ने दिल्ली में डेरा डाले रखा। उन्होंने शेखावत के नाम का विरोध किया। इसमें धनंजय सिंह के पिता गजेन्द्र सिंह खींवसर भी शामिल थे। कुछ मंत्रियों की दिल्ली में गोपनीय बैठक हुई, वह भी खींवसर के दिल्ली स्थित घर पर ही हुई। एेसे में दो माह बाद धनंजय का शेखावत के पक्ष में खड़ा होना चर्चित है।

खींवसर मुख्यमंत्री के साथ

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गजेन्द्र सिंह खींवसर का साथ 15 साल पुराना है। वसुंधरा जब पहली बार मुख्यमंत्री बनीं तो उन्होंने खींवसर को ऊर्जा राज्यमंत्री मंत्री बनाया। इस बार सरकार आते ही खींवसर को पदोन्नत करके कैबिनेट मंत्री बना दिया। एेसा माना जाता है कि राजपूत समाज के नेताओं में खींवसर मुख्यमंत्री की पसंद रहे हैं।

हां, मैंने ही गजेन्द्र सिंह शेखावत के बारे में लिखा है। हम तो पहले ही दिन से उनके पक्ष में हैं। पिताजी शेखावत का विरोध कर रहे हैं या नहीं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।

-धनंजय सिंह खींवसर, मंत्री पुत्र

बेटे का फेसबुक 3-4 लोग चलाते हैं। मेरा मानना है कि उनमें से किसी ने यह पोस्ट की होगी।
-गजेन्द्र सिंह खींवसर, वन एवं पर्यावरण मंत्री

छेड़छाड़ के बाद घबराई युवती ने कहा मुझे जाने दो, पुलिस को करनी पड़ी ऐसी मशक्कत

5 घंटे की मूसलाधार बारिश से गुंजाली नदी में आया उफान, रावतभाटा के 8 गांवों का टूटा सम्पर्क