
1 अगस्त से शुरू होगा हज का मुकद्दस सफर, राज्य से 5565 यात्री भरेंगे हज की उड़ान
मो. तस्लीम उस्मानी / जयपुर। हज के मुकद्दस सफर पर जाने के लिए इस बार राज्य भर से 5565 यात्री हज के लिए गुलाबी नगरी से उड़ान भरेंगे। हालांकि सीटों की संख्या में अभी बदलाव होने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि देश भर में अंतिम लाइट जयपुर के अलावा अहमदाबाद से भी जाएंगी। ऐसे में सीटों की संख्या बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीते दिनों सेंट्रल हज कमेटी ने हज जाने वाली फ्लाइटस की नई तारीखों का एलान किया। पहली फ्लाइट एक अगस्त को रवाना होगी। पहले यह दो अगस्त को जानी थी। 16 अगस्त तक जयपुर से 19 लाइट्स जाएंगी।
हर फ्लाइट में होंगे 300 यात्री
इस बार हर लाइट में 300 यात्री सफर करेंगे। 16 अगस्त तक राजधानी से 19 फ्लाइट हज के लिए रवाना होंगी। पांच और नौ अगस्त को तीन तथा छह और 10 अगस्त को दो-दो लाइट्स जयपुर एबार्केशेन प्वाइंट से उड़ान भरेंगीं।
बीते साल ये रही स्थिति
वर्ष 2017 में 12 अगस्त को पहली फ्लाइट में कुल दो सौ पन्द्रह यात्री गए। फिर 13 से 17 अगस्त तक दो-दो फ्लाइट में 420-420 यात्री गए। 18 अगस्त को एक लाइट में 353 लोग थे। बीते साल कुल 12 लाइट्स रवाना हुईं। इनमें पांच हजार के आस-पास राज्य भर से लोग हज के सफर पर पहुंचे। इनमें शहर से 980 यात्री थे।
फैक्ट फाइल
-14420 आवेदकों ने इस बार आवेदन किया था हज जाने के लिए
-7155 पुरुष, 7262 महिलाएं और तीन बच्चे हैं शामिल
-713 लोगों का हज जाना तय हो चुका है शहर से अब तक
(राजस्थान स्टेट हज कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार)
हज शिविर 23 को
पिंकसिटी हज एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से शनिवार को बांदरी का नासिक स्थित बड़ी मस्जिद सिलावटान में हज ट्रेनिंग कैम्प लगाया जाएगा। यह जानकारी महासचिव अताउल्लाह खान ने दी। वहीं हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुदीन ने बताया कि उनकी सोसायटी की ओर से हज प्रशिक्षण शिविर जुलाई के प्रथम सप्ताह में लगाए जाएंगे।
Published on:
21 Jun 2018 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
