
bjp
जयपुर। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार और दुराचार की विशेषज्ञ है। केन्द्र और राज्य में उनकी सरकार के समय पूर्व केन्द्रीय मंत्री लाल चंद कटारिया तो भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए धरने पर ही बैठ गए थे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में सराफ ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि विकास के इतने काम हुए हैं कि जनता अब संतुष्ट नजर आ रही है। इसलिए जनसुनवाई में भी ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं। आने वाला विधानसभा चुनाव फिर से जीतेंगे और पिछली बार से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे । भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस परमानेंट भ्रष्टाचार में डूबी हुर्ई है। सीमेेंट घोटाला, आदर्श सोसायटी घोटाला, चीनी घोटाल, कोयला घोटाला, सब कांग्रेस के राज में हुआ। आकाश, पाताल, पृथ्वी सब जगह कांग्रेस ने घोटाला किया। सराफ से जब तिवाड़ी मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से कन्नी काट ली, वहीं योग दिवस पर अमित शाह के मामले में उन्होंने कहा कि अमित शाह को बुलावा भेजा है, लेकिन अभी उनके आने की स्वीकृति नहीं मिली है।
अशोक परनामी ही है प्रदेश अध्यक्ष
मंत्री सराफ ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद से अशोक परनामी ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन जब तक नया अध्यक्ष नहीं आ जाता। वे ही प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहेंगे। यह व्यवस्था पार्टी की पहले से ही है। बूथ कमेटियों के मामले में कहा कि अस्सी प्रतिशत स्थानों पर २१ सदस्यीय कमेटी बनाई जा चुकी है, बीस प्रतिशत स्थानों पर कमेटियां बनाने का काम चल रहा है।
हमने पूरे किए ९० प्रतिशत वादे में
सुराज संकल्प पत्र को लेकर सराफ ने कहा कि सरकार ने ९० प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। दस प्रतिशत काम अधूरे हैं, वह भी छह माह में पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मात्र पांच सालों में आठ मेडिकल कॉलेजों की घोषणा की गई है। चूरू, पाली, भरतपुर, डूंगरपुर और भीलवाड़ा के नए मेडिकल कॉलेजो में एक जुलाई से सत्र चालू हो जाएगा। वहीं, सीकर और बाड़मेर में अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज चालू हो जाएंगे। धोलपुर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा इसी सत्र में हुई है। जल्द ही वहां भी मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि २०१९ में नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
Published on:
11 Jun 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
