25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video : इस झील के किनारे पर मछलियां आती हैं खाना लेने

जम्मू कटरा से 65 किलोमीटर की दूर स्थित है मनसर झील

Google source verification

जयपुर। जम्मू कटरा से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मनसर झील। यह झील जम्मू में एक खूबसूरत और प्रमुख स्थलों में शामिल है। यहां हर वर्ष काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। यह झील यहां की मछलियों के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। यहां मछलियां जिस तरह अठखेलियां करती हैं वह पर्यटकों को भाव विभोर कर देती हैं। श्रद्धालु मछलियों को आटा डालते हैं जिसे लेने के लिए वो पास स्थित सीढियों तक पहुंच जाती हैं। उनकी इन अठखेलियों के चलते झील के किनारे काफी भीड रहती हैं।

 

यहां भगवान शेषनाग का एक मंदिर भी है। साथ ही यहां मानसरोवर की पवित्रता के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड हर समय लगी रहती हैं।