जयपुर। होली पर वातावरण को शुद्ध करने के हिसाब से जयपुर में गोकाष्ठ से होलिका दहन का चलन बढ़ा है। इसे देखते हुए हिंगोनिया गोशाला के माध्यम से नगर निगम ग्रेटर निशुल्क गोकाष्ठ उपलब्ध कराएगा। महापौर सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को गोकाष्ठ अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। महापौर ने कहा कि दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। हिंगोनिया गोशाला के नंबर9549010154 और नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 0101-2742181 पर फोन करके लोग निशुल्क गोकाष्ठ बुक करा सकेंगे। गोशाला में करीब 400 क्विंटल गोकाष्ठ तैयार किया गया है।