23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गालव ऋषि की तपोस्थली रही है राजस्थान की ये जगह, आज भी बहती है गंगा की धारा!

गालव ऋषि की तपोस्थली रही है राजस्थान की ये जगह, आज भी बहती है गंगा की धारा!

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Aug 22, 2017

Galta Ji

प्राचीन समय में राजस्थान की ये जगह गालव ऋषि की पतोस्थली थी, उन्ही के नाम पर इस स्थान का नाम ‘गलता‘ पड़।

Galta Ji

गलता जी राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित एक हिन्दू धार्मिक स्थल है।

Galta Ji

गलता जयपुर शहर की पूर्वी अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित पवित्र तीर्थ स्थान है। पहाड़ी के ऊपर ‘गालवी गंगा‘ का झरना है।

Galta Ji

गलता ‘सात कुण्डों और अनेक मंदिरों के अलावा प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।

Galta Ji

यहां पुरुषों और महिलाओं के स्नान के लिए दो अलग-अलग कुंड हैं।

Galta Ji

पहाडिय़ों पर स्थित गलता के कुण्ड में गोमुख से निरन्तर पानी बहता है, जो सूरज कुण्ड में गिरता है। इस पवित्र कुण्ड में स्नान करने दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं।

Galta Ji

गलता की पहाडिय़ों के बीच ‘सूर्य मंदिर‘ अवस्थित है।

Galta Ji

किंवदंती के अनुसार यहां गालव ऋषि ने साठ हज़ार वर्षों तक तपस्या की थी।

Galta Ji

सावन और कार्तिक मास में यहाँ पवित्र कुण्डों में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं।

Galta Ji

गलता के लिए एक रास्ता गलता गेट से होता हुआ घाटियों के बीच से कुंड तक पहुंचता है। दूसरा मार्ग आगरा रोड से घाट की गूणी होता हुआ गलता पहुंचता है।