
थाने के भैंसलाना ग्राम में एक पुरानी हवेली की खुदाई में ब्रिटिश कालीन चांदी के 80 सिक्के मिले हैं। रेनवाल थाना प्रभारी बृजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार शाम को भैंसलाना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामगोपाल से सूचना मिली कि स्कूल में भराई करने के लिए डाली गई मिट्टी में चांदी के पुराने सिक्के मिले हैं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं ब्रिटिश कालीन चांदी के 80 सिक्कों को कब्ज में लिया। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को बताया कि ये सिक्के बच्चों को खेलते समय मिट्टी में दबे मिले। पुलिस ने बताया कि सिक्के पर वर्ष 1904 खुदा हुआ है।
Published on:
19 Feb 2016 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
