
जयपुर/पत्रिका। मुहाना थाना हवालात के शौचालय में रविवार दोपहर को नकबजन ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई, डीसीपी (साउथ) मौके पर पहुंचे। हिरासत में हुई मौत के कारण न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जांच शुरू कर दी है। एफएसएल वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह की टीम ने मौके से घटना के साक्ष्य जुटाए।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मृतक ललित बैरवा टोंक जिले के बरौनी गांव का रहने वाला था। ललित सांगानेर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर नकबजनी, चोरी, लूट सहित बीस से ज्यादा मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसे 20 जुलाई को नकबजनी के मामले में गिरफ्तार किया था।
इस मामले में उसके एक साथी को भी पकड़ा था। दोनों को पुलिस ने अदालत में पेश कर 28 जुलाई तक रिमांड पर लिया था। जिस समय ललित ने सुसाइड किया उस समय हवालात में उसका साथी और एक अन्य आरोपी था।
इस तरह किया सुसाइड
पुलिस ने बताया कि ललित बैरवा ने हवालात में रखे कंबल की किनारी को काटकर डोरी बना ली। इसके बाद वह हवालात के शौचालय में डोरी को अपने साथ ले गया। वहां पर रोशनदान की जाली के सरिये से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगा पोस्टमार्टम
घटना के बाद पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। परिजन के आने के बाद ही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है मौत
जवाहर सर्कल थाने में फरवरी 2022 में अंकित त्यागी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। प्रताप नगर थाने में गत 16 जून को वाहन चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए नीतेश सोनी की पूछताछ के दौरान मौत हो गई थी।
Published on:
24 Jul 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
