
Holi 2020 : सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS ) में होली पर्व पर आने वाले घायलों के लिए ट्रोमा विशेष इंतजाम रहेंगे। ( HEALTH NEWS IN HINDI ) अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को दो दिन तक न्यूरो सर्जन, प्लास्टिक सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ राउंड द क्लॉक तैनात रहेंगे तथा अस्पताल प्रशासन ने दवा के लिए निर्धारित मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं।
एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ.डी.एस.मीणा के अनुसार अगले दो दिन सर्जरी, असिथ, न्यूरोसर्जरी, नेत्र, चर्म रोग विभाग का एक सहायक प्रोफेसर या सीनियर रेजीडेंट अपने स्तर पर से सीधे ही अस्पताल की इमरजेन्सी व ट्रोमा सेन्टर पर ड्यूटी देनी होगी। इसके अलावा हैल्थ साइंस यूनिवर्सिटी से जुड़े जयपुरिया अस्पताल, कावंटिया, सेटेलाइट बनीपार्क व सेठी कॉलोनी में धुलंडी को देखते हुए डॉक्टर व नर्सेज लगाए गए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि रंगो के त्यौंहार पर इस्तेमाल किए जाने वाले रंगो से चर्म रोग का शिकार हो सकते है। साथ ही आंखों में जाने पर आंखों के लाल होना व जलन जैसी दिक्कत आ सकती है।
Published on:
09 Mar 2020 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
