
कृषि कानून के विरोध में जलाएंगे होली
जयपुर
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ( All India Kisan Sangharsh Coordination Committee ) की ओर से देश में चल रहे किसान आंदोलन ( farmers' movement ) के तहत 5 दिसंबर को शहीद स्मारक पर कृषि विरोधी काले कानूनों की होली जलाई जाएगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे शहीद स्मारक पर कृषि विरोधी काले कानूनों की होली जलाई जाएगी। इसमें किसान आन्दोलन के समर्थक सभी राजनीतिक दल-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी-लेनिनवादी), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले रेड स्टार), समाजवादी पार्टी, अखिल भारतीय किसान सभा, समग्र सेवा संघ, राजस्थान नागरिक मंच, सीटू, एटक, एक्टू, जनरल व निर्माण यूनियन, नेशनल फैडरेशन ऑफ इंडियन वुमैन, जनवादी महिला समिति सहित अनेक संगठन शामिल होंगे। समिति के डॉ संजय माधव ने बताया कि सरकार आंदोलन को जितना लम्बा खींच रही है वैसे-वैसे किसानों के संघर्ष को आम जनता का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है। किसान सड़कों पर पड़ा है।
Published on:
04 Dec 2020 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
