Heavy Rain Alert : राजस्थान में बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। इस बार सावन में हो रही जोरदार बारिश के चलते अब बांध, तालाब, एनिकट, तलाई सब लबालब हो गए हैं। पहाड़ों से झरने बह निकले हैं।
जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। इस बार सावन में हो रही जोरदार बारिश के चलते अब बांध, तालाब, एनिकट, तलाई सब लबालब हो गए हैं। पहाड़ों से झरने बह निकले हैं। बारिश से जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक की अभिशंसा पर जिले के सभी राजकीय-निजी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 30 एवं 31 जुलाई का दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए है। विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करेंगे। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग शासन सचिव के आदेशानुसार जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी 30 एवं 31 जुलाई का शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है।
टोंक जिले में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों में कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जुलाई से दो अगस्त तक अवकाश घोषित किया है। इससे पहले दो दिन भी अवकाश घोषित था। मंगलवार को कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने एक बार फिर से इस बारे में आदेश जारी कर दिए है।
भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को आदेश जारी कर स्कूलों में एक दिन का अवकाश और बढ़ा दिया है। जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बुधवार को भी अवकाश रहेगा। इससे पहले दो दिन का अवकाश घोषित किया था। सोमवार व मंगलवार को विद्यालयों में अवकाश रहा था।