
होंडा ने उतारी पहली बीएस 6 श्रेणी की मोटरसाइकिल
नई दिल्ली. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीएस 6 श्रेणी की पहली मोटरसाइकिल एसपी 125 बीएस 6 को बाजार में उतारा है। यह मोटरसाइकिल इको फ्रैंडली टेक्नोलॉजी से लैस है, जो 16 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देने में इसे सक्षम बनाती है। होंडा ने मोटरसाइकिल में 19 नए एप्लिकेशन को पेटेंट भी करवाया है।
कंपनी के सीईओ मिनोरू कातो ने कहा कि एक्टिवा लगातार 3 सालों से भारतीय परिवारों की पसंदीदा स्कूटर बना हुआ है और बीएस 6 एक्टिवा स्कूटर को भी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। एसपी 125 बीएस 6 इस श्रेणी की सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल है।
कंपनी के मार्केटिंग हैड यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि होंडा के 8 मिलियन संतुष्ट उपभोक्ताओं के साथ 39 प्रतिशत मार्केट पर काबिज है। हाल ही में त्योहार के सीजन में भी होंडा ने अच्छी बिक्री करते हुए डबल डिजिट ग्रोथ अर्जित की थी। वर्तमान में होंडा ही देश में एकमात्र कम्पनी है जिसके पास बीएस 6 श्रेणी के मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों है। कम्पनी बीएस 4 से बीएस 6 प्रोडक्शन में करीब 2400 करोड़ रुपए खर्च करेगी। एसपी 125 बीएस 6 के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह बेहतरीन तकनीकी का मिश्रण है। मोटरसाइकिल में साइलेंट स्टार्ट, फूली डिजिटल मीटर, इको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर तकनीक शामिल है।
Published on:
15 Nov 2019 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
