9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीट्रैप का मामला: जासूसी करवाती है ISI की महिला एजेंट

राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार नरेन्द्र कुमार को मौका तस्दीक के लिए बीकानेर लेकर पहुंची है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Nov 02, 2023

honeytrap_case.jpg

Honeytrap Case In Rajasthan: राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार नरेन्द्र कुमार को मौका तस्दीक के लिए बीकानेर लेकर पहुंची है। इंटेलिजेंस आरोपी ने पाकिस्तान आईएसआई की महिला एजेंट पूनम बाजवा (छदम नाम) को सीमा क्षेत्र में कहां-कहां की फोटो भेजी, इसकी तस्दीक कर रही है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव: आलाकमान और नेताओं को आंख दिखाने वालों पर नहीं बन रही बात

सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने आईएसआई की महिला एजेंट की ओर से बनाए गए वाट्स ऐप ग्रुप पर जोड़े गए अन्य लोगों की भी तस्दीक कर रही है। इन सभी लोगों से आईएसआई की महिला एजेंट वाट्स ऐप के जरिए बातचीत करती थी। इंटेलिजेंस ने कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध बताई है, जिनके मोबाइल के डेटा को खंगाला जाएगा। गौरतलब है कि इंटेलिजेंस ने बीकानेर के खाजूवाला स्थित आनंदगढ़ निवासी नरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया था।

एडीजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि आईएसआई की महिला एजेंट मुख्यत: सैनिकों, पैरामिलिट्री, रक्षा, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, रेलवे कर्मचारी, वैज्ञानिक, सेना के राशन सप्लायर्स, ठेकेदारों और अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को हनीट्रैप में फांसकर जासूसी करवाती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव: चुनावी सीजन में बॉर्डर पर मदिरा की धारा बहने का संकट

पाकिस्तान की महिला एजेंट सोशल मीडिया पर भारतीय लोगों को फंसाने में जुटी रहती हैं और दोस्ती कर भारतीय सेना व सामरिक क्षेत्र की फोटो, वीडियो व अन्य सूचनाएं प्राप्त करती हैं। किसी को धन का तो किसी को शादी करने का झांसा देती हैं।