15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैफे की आड़ में पिला रहे थे हुक्का, संचालक गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर शहर में कैफे की आड़ में हुक्का बार पर पुलिस लगातार दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी हुक्का पिलाने का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिख रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 24, 2024

कैफे की आड़ में पिला रहे थे हुक्का, संचालक गिरफ्तार

कैफे की आड़ में पिला रहे थे हुक्का, संचालक गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर शहर में कैफे की आड़ में हुक्का बार पर पुलिस लगातार दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी हुक्का पिलाने का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिख रहा है। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक सप्ताह में ही चार से ज्यादा जगह पर कार्रवाई की है। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने मंगलवार को कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई कर संचालक को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से चिलम, पाइप और तम्बाकू फ्लेवर भी जब्त किया है।

थानाप्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मालवीय नगर सेक्टर-9 में एक कैफे में हुक्का पिलाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम मालवीय नगर स्थित अजालिया कैफे में पहुंची तो वहां दो लोग हुक्का पीते हुए मिले। पुलिस ने हुक्का पिलाने के मामले में कैफे संचालक ऋषभ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चिलम सहित अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस ने हुक्का पी रहे दो जनों के चालान काटे है।

इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
थानाप्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह में यह चौथी कार्रवाई है। इससे पहले भी डिवोला, इक्राइन होटल, कोजी कॉर्नर में कार्रवाई की जा चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग