
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण: हूपर नहीं आए तो करें शिकायत, कम्पनी भरेगी जुर्माना
जयपुर। शहर को साफ सुथरा रखने में नगर निगम कोई कसर नहीं छोडऩा चाहता है। कचरा संग्रहण के दौरान यदि किसी वार्ड में गाड़ी नहीं आती या समय पर नहीं आ रही है, गाड़ी आने के समय उसका हूटर नहीं बजता है या फिर गाड़ी पर कर्मचारी नहीं है तो एक सितम्बर 2018 से 0141-2747400 पर शहरवासी शिकायत कर सकेंगे। 50 रुपए प्रति शिकायत पर बीवीजी कम्पनी पर जुर्माना लगाया जाएगा।
मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में कचरा संग्रहण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए महापौर अशोक लाहोटी ने बैठक ली। इस दौरान महापौर ने कचरा संग्रहण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कचरा संग्रहण में लापरवाही के चलते बीवीजी कंपनी पर 76 लाख रुपए का जुर्माना प्रस्तावित किया गया।
ये भी होगा
-आगामी समय में कचरा निस्तारण केन्द्रों पर पर वे-ब्रिज लगवाने तथा कचरे की मानिटरिंग किये जाने हेतु दो पारियों में सहायक अभियन्ता भी मौजूद रहेंगे।
-सफाई समितियों के चैयरमेन एक सितम्बर से प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे।
राजस्थान पत्रिका की खबर का असर
30 फीसदी शहर में दो दिन से नहीं आ रहे हूपर
समय से कचरे का घरों से उठान न होने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। बीवीजी कम्पनी और क्षेत्रीय ठेकेदारों के बीच पैसे का भु्गतान न होने से कचरा नहीं उठ रहाथ था।
शहर के करीब 30 फीसदी घरों से कचरा बारिश के दिनों में नहीं उठ पा रहा है। वैशाली नगर, खातीपुरा, निर्माण नगर, विद्याधर नगर, राजापार्क, सोड़ाला के बड़े हिस्से में और परकोटा के कुछेक हिस्सों में दिक्कत अभी भी बरकरार है।
शनिवार को हड़ताल के बाद से नहीं सुधरी स्थिति
बीते शनिवार को दोपहर बाद तक तो स्थानीय ठेकेदार और बीवीजी कम्पनी के बीच सहमति बन पाई। इसके बाद कुछेक हिस्सों में ही हूपर पहुंचे। रविवार की सुबह शहर के कुछ हिस्सों में हूपर पहुंचे तो लेकिन कचरा उठाने के बाद दूसरी बार वापस नहीं आया। उसके बाद से फिर वही हालात हो गई। हालांकि निगम अधिकारी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं।
Published on:
22 Aug 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
