26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएमएस में चूहों के मामलों में जागा अस्पताल प्रशासन, अधीक्षक ने किया दौरा

एसएमएस में चूहों की वजह से अस्पताल में गंदगी के मामले में अस्पताल प्रशासन ने एक्शन लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
3.jpg

जयपुर। एसएमएस में चूहों की वजह से अस्पताल में गंदगी के मामले में अस्पताल प्रशासन ने एक्शन लिया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने शुक्रवार को अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल में गंदगी को देखकर डॉ अचल शर्मा ने कर्मचारियों को हिदायत दी कि सफाई में लापरवाही नहीं बरते। साथ ही अस्पताल में जगह जगह कचरा पात्र रखने के लिए आदेश जारी किए।


बता दें कि एसएमएस अस्पताल वार्डस से लेकर, ओपीडी क्षेत्र, महंगे उपकरण रखने वाली जगह, एम्बुलेंस हर जगह चूहें है। चूहों से निपटने के लिए एसएमएस अस्पताल प्रशासन शुक्रवार को एक्टिव नजर आया। एसएमएस अस्पताल में ईलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज आते है और उनके साथ उनके परिजन आते है। ऐसे में परिजनों जो खाने की वस्तुएं लाते है। उन्हें अस्पताल परिसर में ही फैंक देते है। जिसके चलते चूहे होने की संभावना और ज्यादा हो जाती है। ऐसे में अब इस पर भी चर्चा की जा रही है कि मरीजो के परिजनों के लिए जगह चिन्हित कर दी जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग