23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल इंडस्ट्री आईसीयू में : होटल्स से बुकिंग राशि वापस मांगने लगे लोग, सरकार से वेंटीलेटर की दरकार

गुलाबी शहर के होटल आईसीयू में, सरकार से वेंटीलेटर की दरकार

2 min read
Google source verification
होटल इंडस्ट्री आईसीयू में : होटल्स से बुकिंग राशि वापस मांगने लगे लोग, सरकार से वेंटीलेटर की दरकार

होटल इंडस्ट्री आईसीयू में : होटल्स से बुकिंग राशि वापस मांगने लगे लोग, सरकार से वेंटीलेटर की दरकार

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

कोरोना कहर में जयपुर ही नहीं प्रदेश भर की होटल इंडस्ट्री ( Tourism and hotel industry ) आईसीयू ( ICU ) में पहुंच गई है। सरकार ने जरूर अगस्त से होटल खोलने की अनुमति दे दी हो, लेकिन बिजनेस 5 से 10 प्रतिशत तक भी नहीं हो रहा। ऊपर से जिन्होंने होटल्स में एडवांस बुकिंग कराई थी, वे भी अब अपनी बुकिंग राशि वापस मंगने लगे है। ऐसे में अब होटल्स को अन्य इंडस्ट्री की तरह सरकार से तत्काल वेंटीलेटर की जरुरत है। ऐसा नहीं होने पर बजट होटल्स बंद हो जाएंगे। लाखों कर्मचारी और होटल्स से जुड़े अन्य छोटे—छोटे वेंडर्स बेरोजगार हो जाएगें। इस पीड़ा को लेकर शहर के होटल्स संचालकों से बातचीत की।

एडवांस कहां से दे, इंतजार करना होगा

कालवाड रोड रावण गेट चौराहा स्थित होटल द पॉम एंड रेस्टोरेंट के संचालक दीपेंद्र लुणिवाल ने बताया कि होटल्स जरुर खुल गए, लेकिन संक्रमण के डर ने कमर तोड़ दी है। वेडिंग सीजन नवंबर—दिसंबर में जिन्होंने होटल्स बुक कराए थे, वे कैंसिल कर एडवांस वापस मांग रहे है। जबकि वो पैसा रूटीन वर्क, स्टाफ सैलरी में चला गया। अब उन्हें वापस कहां से दें। फिलहाल बुकिंग डेट आगे बढ़ाने या किश्तों में राशि लौटाने पर बातचीत चल रही है।

इनकम शून्य, ऊपर से लाइसेंस

स्टाफ बेरोजगार ना हो, इसीलिए होटल्स तो खोल दिए है। फिर भी इनकम शून्य है। वहीं, ऊपर से सरकार के विभिन्न लाइसेंस की फीस। सरकार मदद करें, नहीं तो बेरोजगारी बढ़ जाएगी। गोपालपुरा बाईपास स्थित होटल रॉकलैंड जनरल मैनेजर शंकर वर्मा ने बताया कि प्रदेश में 15 लाख लोग बेरोजगार होने की कगार है। यह इंडस्ट्री सबसे ज्यादा रोजगार देता है। अब सरकार को लाइसेंस की मार से राहत देनी चाहिए।

डेस्टिनेशन वेडिंग भी कम

वेडिंग प्लानर संजीन रंजन झा ने बताया कि पर्यटन स्टेट राजस्थान में नवंबर में बड़ा सीजन होने के बावजूद अब डेस्टिनेशन वेडिंग की इंक्वायरी भी नहीं आ रही है। जिन्होंने बुकिंग कराई थी, वे कैंसिल कर रहे है। ऐसे में इवेंट और होटल इंडस्ट्री पर बडा असर पडा है।


इनका कहना है

' हमनें राज्य सरकार को होटल्स से संबंधित सभी प्रकार की लाइसेंस फीस को सितंबर 2021 तक बढ़ाने लिखा है। इस राहत से होटल इंडस्ट्री फिर खड़ी हो सकती है। वरना स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य सरकार को ही अब सकारात्मक पहल करनी होगी।— ए. सी. मैनी, अध्यक्ष, होटल्स फैडरेशन ऑफ राजस्थान