
हमारा सामाजिक ढांचा कुछ ऐसा है कि घर में पुरुष अमूमन कम ही काम करते हैं लेकिन एक काम ऐसा है जिसमें हर पति को अपनी पत्नी का हाथ बंटा ही देना चाहिए क्योंकि इस काम का असर दांपत्य जीवन पर बहुत गहरा पड़ता है और यह काम है बर्तन मांजना। यह एक ऐसा काम है जो पति-पत्नी के रिश्ते बना या बिगाड़ सकता है। दरअसल काउंसिल ऑफ कंटेपररी फैमिलीज के रिश्तों के विभिन्न आयामों को लेकर हुए एक शोध के मुताबिक, शॉपिंग करना, बर्तन मांजना, कपड़े धोना और साफ-सफाई जैसे कामों का पति-पत्नी के रिश्ते पर गहरा असर पड़ता है और इसमें से भी बर्तन कौन मांजे, यह कलह का सबसे बड़ा कारण बनता है। शोध के मुताबिक, जिन महिलाओं को यह लगता है कि उन्हें अक्सर या हमेशा ही घर के बर्तन मांजने पड़ते हैं, उनके मन में दांपत्य जीवन के प्रति कड़वाहट बढ़ जाती है, उन्हें अपने रिश्ते को लेकर हमेशा असंतुष्टि रहती है और पति से उनकी दूरी भी काफी बढ़ जाती है। महिलाओं के पास घर और बाहर का काम पुरुषों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक होता है, ऐेसे में उन्हें फ्री टाइम भी कम ही मिल पाता है। बर्तन मांजना कितना महत्त्वपूर्ण है, इस बात को लेकर शोध में पाया गया कि अगर कोई बर्तन मांज दे या इस काम में उनका हाथ बंटा दे तो महिलाओं को सबसे ज्यादा संतुष्टि मिलती है, भले ही फिर सामने वाला व्यक्ति कोई और काम करे या न करे। उताह यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के अस्सिटेंट प्रोफेसर डैन कॉर्लसन के मुताबिक, बर्तन मांजने का काम परंपरागत रूप से महिलाओं का माना जाता है और उन्हें लगता है कि यह काम उन्हें जबरन सौंपा गया है और क्योंकि बाकी लोग तो इस काम को करना ही नहीं चाहते। चूंकि यह काम उन्हीं का माना गया है तो इसे पूरा करने पर उन्हें कोई शाबासी या प्रशंसा भी मिलने वाली नहीं है। यही वजह उनकी असंतुष्टि का कारण बनती है। शोध के मुताबिक, घर के काम बांटने से रिश्तों में निश्चित रूप से सुधार होता है। इसलिए अगली बार आपकी पत्नी आपसे बर्तन मांजने के लिए कहे तो फिर झटपट से मांज दें बर्तन।
Published on:
22 Apr 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
