
अधूरी सड़कें: मिसिंग लिंक का अधुरा काम ऐसे होगा पुरा
जयपुर.कई साल तक मिसिंग लिंक का काम अधूरा था। लेकिन अब जेडीए ने इस काम की तरफ तेजी पकड़ ली है। यह सड़कें 2 श्रेणियों में बंटी है। पहले चरण में 88 सड़कों का काम पूरा होगा। जो सड़कें बीच-बीच में से अधूरी है उन्हें 'ए' श्रेणी में शामिल किया गया है। खातीपुरा रेलवे स्टेशन और महल रोड से जोड़ने के लिए 160 फीट की हाइपरटेंशन लाइन को पूरा किया जाएगा।
लोगों की दिक्कतें होगी दूर
अधूरी सड़कें जब पूरी होगी उसके बाद वाहन चालकों को कॉलोनियों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ना तो जाम में उलझना पड़ेगा , ना पेट्रोल और डिजल फालतू खर्च होगा। इस से प्रदूषण भी कम फैलेगा।
आसान भाषा में समझें परेशानी
भांकरोटा चौराहे से सिरसी रोड को जोड़ने के लिए पांच किमी की 200 फीट की सेक्टर रोड प्रस्तावित की गयी है। 2020 में काम शुरू हुआ था। कोरोना के कारण काम रोक दिया गया। लाखों लोगों को इस सड़क का इंतजार है। क्योंकि अभी भांकरोटा से सिरसी रोड तक आने के लिए अजमेर रोड और उसके बाद 200 फुट बाइपास की सर्विस रोड का इस्तेमाल करना पड़ता है , जिस वजह से जाम लग जाता हैं।
Published on:
25 Mar 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
