scriptजज्बा: लोगों के तानों को कैसै बनाया सफर की सीढ़ी | How Meenu make people's taunts a ladder of journey | Patrika News
जयपुर

जज्बा: लोगों के तानों को कैसै बनाया सफर की सीढ़ी

43 की उम्र में मीनू सिंह(Meenu Singh) ने अपने स्कूटर से दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंग ला की यात्रा कर इतिहास रच दिया है।
 

जयपुरJul 27, 2023 / 01:38 pm

Divyansh Sharma

Meenu Singh

Meenu Singh

जयपुर. शहर की रहने वाली मीनू सिंह ने अपने स्कूटर से दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंग ला(Umling La) की यात्रा कर इतिहास रच दिया है। यह सड़क समुद्र तल से 19 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। 43 वर्षीय मीनू का सफर बीते 9 जून को शुरू हुआ था, जो 21 जून तक चला।

 
Meenu Singh

मीनू ने बताया कि इस सफर के लिए कई सालों से ठान रखा था लेकिन कब जाना है और कैसे जाना है, यह सब एक मात्र एक सप्ताह पहले तय हुआ। मीनू कश्मीर के रास्ते उमलिंग ला गईं और मनाली के रास्ते वापस आईं। मीनू कहती हैं कि उन्होंने पहले से ही ठान रखा था कि अगर कभी लेह जाएंगी तो उमलिंग ला जरूर जाएंगी।

Meenu Singh

जब वह सफर पर निकली तो लोगों ने कहा कि उस रास्ते पर जाना बहुत कठिन है और वहां बर्फ भी बहुत ज्यादा पड़ती है, तुम वहां नहीं पहुंच पाओगी, इससे उनका संकल्प और भी दृढ़ हो गया। इन तानों से प्रेरित होकर मीनू ने सबसे अलग करने का फैसला कर लिया और अपनी अप्रिलिया स्कूटर से उमलिंग ला पहुंच कर लोगों को जवाब दिया। वह कहती हैं कि उन्हें इतनी ऊंचाई पर स्कूटर चलाने में कोई खास परेशानी नहीं हुई।

Meenu Singh

लड़कियों के सोलो ट्रिप(Solo Trip) करने पर मीनू कहती हैं कि घरवालों का चिंतित होना लाजिमी है लेकिन एक समय के बाद उन्हें परिवार के लोगों ने भी पूरी तरह से सपोर्ट किया। उनकी इस यात्रा में 26 हजार रुपए का खर्च आया। यह उनकी पहली और इतनी लंबी सोलो राइड(Solo Ride) थी। मीनू का कहना है कि अगर ठान लिया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। जब मैं 43 वर्ष की उम्र में इस तरह का एडवेंचर कर सकती हूं तो हर उम्र में सब कुछ संभव है।

Hindi News / Jaipur / जज्बा: लोगों के तानों को कैसै बनाया सफर की सीढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो