26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दादू के कारण नहीं हो रहा हावड़ा नगर निगम का चुनाव: फिरहाद हकीम

उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेते हुए राज्य परिवहन विभाग के मंत्री और कोलकत्ता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 'दादू' कहकर सम्बोधन किया। हालांकि उन्होंने धनखड़ का नाम नहीं लिया।

3 min read
Google source verification
दादू के कारण नहीं हो रहा हावड़ा नगर निगम का चुनाव: फिरहाद हकीम

तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेते हुए राज्य परिवहन विभाग के मंत्री और कोलकत्ता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम

हावड़ा. उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेते हुए राज्य परिवहन विभाग के मंत्री और कोलकत्ता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 'दादू' कहकर सम्बोधन किया। हालांकि उन्होंने धनखड़ का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि हावड़ा में हावड़ा नगर निगम का चुनाव 'दादू' के कारण नहीं हो पा रहा है। हालांकि तृणमूल बोर्ड वर्तमान समय में जिस तरह काम कर रहा है। अगर अभी चुनाव हुआ तो वह अपने कार्य के अधार पर भारी बहुमत से जीत जाएगा। उन्होंने राज्य के संवैधानिक प्रधान राज्यपाल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वे अब उन्हें बार-बार फोन कर रहे हैं। चुनाव को लेकर बैठक करना चाहते हैं। पार्टी नेता ममता बनर्जी की अनुमति से वे कुछ दिनों में उनसे बात करने जाएंगे।

बैठक के बाद विधेयक हो सकता है हस्ताक्षर

उन्होंने आगे दावा किया कि उनके साथ बैठक होते ही राज्यपाल हावड़ा नगर निगम व बाली नगरपालिका अलग संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे। मंत्री ने आरोप लगाया कि उन्होंने बिल को रोक दिया था। लेकिन उन्हें उम्मीद हौ कि अब हावड़ा नगर निगम का चुनाव जल्द ही होगा।

चुनाव अभी भी अनिश्चित

राज्यपाल ने हावड़ा नगर निगम व बाली नगरपालिका को अलग करनेवाले विधेयक को लेकर बार-बार कई सवाल उठाए हैं और राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। राजभवन सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने स्पष्टीकरण के अभाव में अभी तक विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से मीडिया से शिकायत भी की है कि उन्हें विधानसभा के अध्यक्ष से विधेयक के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। राजनीतिक हलकों ने अनुमान लगाया है कि हावड़ा नगर निगम का चुनाव अभी भी राज्यपाल और सत्तारूढ़ दल के बीच दरार के कारण अनिश्चित है।

लग जाएं 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के मंच से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नेताजी ने स्वतंत्रता संग्राम में देश के लोगों को 'दिल्ली चलों का नारा दिया' था। इसी तरह अगले लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी को दिल्ली चलों का आह्वान करना होगा। इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती थीं। उन सीटों को भाजपा को हराना होगा और बंगाल से भाजपा को जीरो करना होगा। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को सभी सीटों पर जीत हासिल करनी होगी। यह लोगों की मांग है।

चुनाव नहीं कराने के पीछे राज्यपाल का हाथ: प्रसून बनर्जी

हावड़ा सदर के सांसद प्रसून बनर्जी ने रविवार को हावड़ा में इफ्तार पार्टी में शिरकत करते हुए कहा कि चार साल से हावड़ा नगर निगम का चुनाव नहीं होने के कारण आमलोगों को परेशानी हो रही है। इसके बारे में राज्यपाल को क्या पता है? एक सिस्टम के तहत काम होता है। इलाके के साफ सफाई का सारा काम इलाके के पार्षद करते हैं। उनके ऊपर विधायक होते हैं। विधायक के ऊपर सांसद होते हैं। हावड़ा नगर निगम का चुनाव जानबूझकर राज्यपाल नहीं करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हावड़ा नगर निगम चुनाव जल्द कराने के लिए जरूरत पडऩे पर वे राज्यपाल भवन के सामने धरना देंगे।

भाजपा के इशारे पर कर रहे काम

उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर राज्यपाल काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आरती कॉटन मिल को बेचने की फिराक में है। बार-बार आरती कॉटन मिल के बारे में शिकायत करने के बाद भी केंद्र की ओर से किसी तरह का कदम नहीं उठाया जा रहा है।

आए थे प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में 19 बार यहां आए थे। लेकिन यहां की जनता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारी जीत के साथ विधानसभा में भेजा। उसके बाद जानबूझकर राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल केंद्र सरकार कर रही है। लेकिन तृणमूल उनके आगे घुटने नहीं टेकेगी। उन्होंने कहा अनुव्रत मंडल को भी बिना वजह परेशान किया जा रहा है। वे काफी अस्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो एक लाख लोगों के हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति से जाकर मिलेंगे। इस मौके पर राज्य के मंत्री मनोज तिवारी, विधायक डॉ राणा चटर्जी और दक्षिण हावड़ा के विधायक नंदीता चौधरी सहित कई मौजूद थे।