12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका की खबर का असर: पपला को भगाने के आरोपियों को अर्धनग्न घुमाने पर मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

कुख्यात बदमाशों ( papla gurjar gang ) का SOG और राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police ) की ओर से फिल्मी स्टाइल में परेड निकली गई। इस दौरान पुलिस अपनी पीठ थपथपाने में इतनी मशगूल हो गई कि मानवाधिकारों को ही भूल गई। पुलिस की इस हरकत की काफी निंदा भी हुई। Patrika Tv ने सोमवार को भी है यह खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी। जिसके बाद मानवाधिकार आयोग ( Human Rights Commission ) ने तत्काल इस खबर पर एक्शन लेते हुए पुलिस को नोटिस भेजा है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Sep 24, 2019

पत्रिका की खबर का असर: पपला को भगाने के आरोपियों को अर्धनग्न घुमाने पर मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

पत्रिका की खबर का असर: पपला को भगाने के आरोपियों को अर्धनग्न घुमाने पर मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

जयपुर

कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर बहरोड़ थाने से छुड़ाने वाले कुख्यात बदमाशों ( papla gurjar gang ) का SOG और राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police ) की ओर से फिल्मी स्टाइल में परेड निकली गई। इस दौरान पुलिस अपनी पीठ थपथपाने में इतनी मशगूल हो गई कि मानवाधिकारों को ही भूल गई। पुलिस की इस हरकत की काफी निंदा भी हुई। पत्रिका टीवी ने सोमवार को भी है यह खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी। जिसके बाद मानवाधिकार आयोग ( Human Rights Commission ) ने तत्काल इस खबर पर एक्शन लेते हुए पुलिस को नोटिस भेजा है।

दोनों से अलग-अलग जवाब तलब किया

आयोग ( Rajasthan Human Rights Commission ) ने यह भी पूछा है कि इन आरोपियों को किस आरोप में सजा दिलाई जाएगी और यदि इनको पर्याप्त सजा नहीं मिलेगी तो जनता में भय का वातावरण पैदा होगा। इस मामले में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से अलग-अलग जवाब तलब किया है।

उस समय क्यों नहीं किया...

आयोग ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए टिप्पणी की है कि यदि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के लिए कुछ करना था, तो उस समय क्यों नहीं किया जब जोधपुर में खुलेआम फायरिंग व जेलों से अपराध संचालन के मामले में आयोग ने सवाल उठाए थे। आयोग ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से साफ शब्दों में कहा है कि उनका जवाब पुलिस महानिदेशक के जवाब की कॉपी नहीं हो, वे स्वतंत्र रूप से सरकार का पक्ष पेश करें।


क्या दहशत पैदा करना अलग से अपराध है

आयोग ने सवाल उठाया है कि क्या कुछ व्यक्तियों द्वारा संगठित रूप से अपराध करके दहशत पैदा करना अलग से दण्डनीय अपराध है, यह भी विचार होना चाहिए कि ऐसे अपराधियों को जो सजा मिल रही है वह क्या पर्याप्त है। इन हमलावरों ने मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसी को गोली नहीं मारी, न किसी को चोट पहुंचाई और न ही किसी की हत्या की, ऐसे में किन धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। किसी को चोट नहीं पहुंचने के मामले में न्यायालय अधिकतम सजा तो दे सकता है, लेकिन कोई लूटपाट नहीं होने के कारण उनको तत्काल जमानत मिल सकती है, ऐसे में पुलिस प्रशासन में निराशा का वातावरण पैदा होगा और जनता का पुलिस-प्रशासन से भरोसा डगमगा सकता है। अपराधियों के जोधपुर में अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में आयोग पहले ही प्रसंज्ञान ले चुका है और लोगों को जीने के लिए भयमुक्त वातावरण मुहैया कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।


आम जनता का मनोबल बढ़ाए सरकार

आयोग ने राज्य सरकार से यह बताने को कहा है कि क्या राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन व स्थानीय पुलिस क्षेत्र विशेष में आतंक फैलाने के अपराध की अलग से सजा दिलाने में सक्षम है, यदि इस मामले में विचार कर लिया गया है तो बताया जाए ताकि उससे आमजनता का मनोबल बढ़ेगा व आमजन भयमुक्त वातावरण में अपने मानव अधिकारों के साथ चैन से रह सकेगी।


आयोग का आदेश

पुलिस महानिदेशक बहरोड़ मामले से संबंधित विशेष परिस्थितियों व हालात को लेकर पुलिस का पक्ष पेश करें, क्योंकि इस प्रकार की घटनाओं से पुलिस की छवि पर प्रश्न उठते हैं? पुलिस की छवि की रक्षा करना पुलिस का पहला कर्तव्य है। ऐसे में पुलिस महानिदेशक इस मामले पर गंभीरता से विचार करें। जहां तक आयोग के अपराधियों व बंदियों के प्रति संवेदनशील होने और पीड़ितों के हितों को नजरंदाज कर दिए जाने के आरोपों का सवाल है, तो ऐसे आरोपों को उसी परिस्थिति में बल मिलता है जब पुलिस द्वारा बंदियों के साथ कुछ अलग प्रकार का बर्ताव किया जाता है। राज्य सरकार की ओर से भी इस मामले में स्वतंत्र रूप से पक्ष रखा जाए। अब सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग