
गठवाड़ी (जयपुर)। रायसर थाना क्षेत्र के बिलोद गांव स्थित स्याल्या की ढाणी में कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की मौत के मामले में थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति रामकरण मीणा (24) को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात के दौरान काम में ली गई कुल्हाड़ी भी बरामद की है। थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के स्याल्या की ढाणी में शुक्रवार तड़के 3.30 बजे आरोपी के बड़े भाई लक्ष्मीनारायण मीणा ने रामकरण द्वारा अपनी पत्नी सुनीता की हत्या करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर सीओ जमवारामगढ़ शिवकुमार भारद्वाज व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लेकर मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम बुलाई गई।
वारदात के बाद फरार हुए आरोपी रामकरण मीणा को पकड़ने के लिए एसपी ग्रामीण मनीष अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी मुख्यालय धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में सीओ जमवारामगढ़ व थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच करते हुए आरोपी पति रामकरण मीणा को वारदात के 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि महंगी निवासी रामकुंवार मीणा की पुत्री सुनीता व अनिता का 4 मार्च 2022 को बिलोद स्याल्या वाली ढाणी निवासी रामकरण मीणा व रामस्वरूप मीणा के साथ हुई थी। मृतका के पिता ने आरोपी व उसके अन्य परिजनों के खिलाफ शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान करने व हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
Updated on:
23 Oct 2022 05:50 pm
Published on:
23 Oct 2022 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
