25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद पहली रात को खुल गया पति का अनचाहा राज, पूरी रात डरी सहमी गुजारी पत्नी ने, सवेरे होते ही थाने चली गई, केस दर्ज

बाद में इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने पति नीरज, उसके पिता और परिवार के चार अन्य लोगों के खिलाफ ठगी करना और सुनियोजित तरीके से जान बूझकर साजिश रचने का केस दर्ज करा दिया। अब मामले की जांच पडताल की जा रही है। पीडिता ने पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट्स तक समिट की है।

less than 1 minute read
Google source verification
bride-said-to-groom-on-first-night-do-not-like-physical-relationship.jpg

Bride

जयपुर
शादी के बाद होने वाले विवादों की संख्या तेजी से बढ़ रही है प्रदेश में। ऐसा ही एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें नई नवेली दुल्हन ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसकी शिकायतों के बाद पुलिस ने अब केस दर्ज कर लिया है। शादी को तीन महीने भी पूरे नहीं हुए और अब दोनो पक्ष थानों में चक्कर लगा रहे हैं। मामले की जांच जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस कर रही है।

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर खोर पुलिस ने बताया कि इसी साल पांचवे महीने में पीडिता की शादी नीरज नाम के युवक के साथ हुई थी। दोनो परिवारों की सहमति के बाद ही यह विवाद हुआ था। पीडिता का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को झूठ बोलकर और विश्वास में लेकर विवाह किया गया। जबकि परिवार के लोगों को पता था कि उनका बेटा फिट नहीं है।

पीडिता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद पहली ही रात को पति का राज खुला गया। उसके बाद जब मेडिकल रिपोर्ट्स आई तो उसमें भी पता यही चला कि पति फिजिकली फिट नहीं है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर्स का कहना था कि इसका कोई इलाज भी नहीं है। पीडिता ने इस बारे में अपने परिवार को जानकारी दी तो वे भी दंग रह गए।

बाद में इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने पति नीरज, उसके पिता और परिवार के चार अन्य लोगों के खिलाफ ठगी करना और सुनियोजित तरीके से जान बूझकर साजिश रचने का केस दर्ज करा दिया। अब मामले की जांच पडताल की जा रही है। पीडिता ने पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट्स तक समिट की है।