
जयपुर। आंधी थाना क्षेत्र के दांतली जंगल में मंगलवार को कानीखोर मोड़ के समीप मिले शव मामले में पुलिस ने 24 घण्टे में वारदात का खुलासा किया है। मामले में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी से योजनाबद्ध तरीके से अपने पति की हत्या करवा दी।
जमवारामगढ़ वृताधिकारी प्रदीप सिंह यादव ने बताया कि आंधी थाना क्षेत्र के दांतली जंगल में कानीखोर मोड़ के पास मंगलवार को पत्थर से सिर व चेहरा कुचला हुआ शव मिला था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए आंधी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा, रायसर थाना प्रभारी राममिलन मीणा व जमवारामगढ़ थाना प्रभारी सीताराम सैनी के नेतृत्व में आधा दर्जन टीमों का गठन किया।
पुलिस ने बताया कि मृतक श्रीयानाथ जोगी की पत्नी ममता देवी के पिछले करीब दो-तीन साल से मुख्य आरोपी महेश उर्फ रवि योगी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक ने 9-10 माह पहले जयपुर स्थित जयसिंहपुरा खोर में एक प्लाट खरीदा था। उसके बाद मृतक श्रीया अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। पति के साथ रहने से आरोपी महेश व मृतक की पत्नी का आपस में मिलना नहीं हो रहा था। जिसके बाद मृतक की पत्नी अपने ससुराल आकर रहने लग गई।
मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी महेश उर्फ रवि योगी के साथ अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पत्नी की सूचना के अनुसार प्रेमी महेश ने अपने साथी राजेश मीणा के साथ मृतक को योजनाबद्ध तरीके से भैंस दिलवाने के बहाने बाइक पर बैठा कर दांतली के पास काणीखोर मोड़ के पास के ले आए। वहीं साथी महेन्द्र योगी को जमवारामगढ़ में रोक कर फोन करने पर आने की बात कही।
इस दौरान राजेश ने एक छोटा पत्थर लेकर श्रीया की कनपटी पर मारने से वह अचेत हो गया। इसके बाद दोनों ने सुनसान जगह पर लाकर मृतक की पहचान छुपाने के लिए पत्थर से सिर व चेहरा कुचल दिया। इसके बाद आरोपी मृतक का मोबाइल नकदी लेकर बाइक से जयपुर चले गए। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी का प्रेमी महेश उर्फ रवि योगी श्रीया के साथ जयपुर में बैट्री रिक्शा चलता था। पुलिस ने मामले में महेश उर्फ रवि योगी (35), राजेश मीणा (33) व महेन्द्र योगी (21) निवासी बलदेवगढ़ थाना टहला जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
05 Oct 2023 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
