7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे 16 बच्चे हैं, आपने कौनसे वाले को पकड़ा… सुनकर साइबर ठग भी रह गया हैरान और​ फिर…

पत्रिका रक्षा कवच: पत्रिका में पढक़र सतर्क थे... तो जालसाज ने ही कट कर दिया फोन, आप भी जागरूक रहकर साइबर ठगी होने से बच सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
patrika raksha kavach

साइबर ठग हर तरह से आपको को ठगने के प्रयास में जुटे हैं। जागरूकता के अभाव में ठग के झांसे में आ गए तो अपनी जमा पंूजी गंवा देंगे। पत्रिका को कुछ पाठकों ने आपबीती बताई, जिसमें पत्रिका में लगातार ठगों से बचाव के तरीके पढऩे से वे ठगी का शिकार होने से बच गए। कुछ पाठकों की बानगी… इन्होंने कॉल करने वाले नंबर का स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध करवाया।

आपके बेटे को गिरफ्तार किया…

जगतपुरा निवासी शरद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह उनके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाली की डीपी पर एक पुलिस अधिकारी की फोटो लगी थी। फोन रिसीव किया तो उसने कहा कि तुम्हारा बेटे को उसके तीन अन्य दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के कागज बन रहे हैं, तुम चाहो तो बेटे का भविष्य खराब होने से बच सकता है। हमारे साहब से बात करनी होगी। पत्रिका में साइबर ठगों की करतूत के संबंध में लगातार पढ़ रहे थे, माजरा भांप उसको कहा कि मेरे तो 16 बेटे हैं, तुम बताओं कौनसे वाले बेटे को गिरफ्तार किया है। यह सुनते ही जालसाज ने फोन कट कर दिया।

बेटा ही नहीं है…सुनते ही बंद कर दिया फोन

न्यू सांगानेर रोड स्थित विवेक विहार निवासी महेश कुमार के पास रविवार को वाट्सएप कॉल आया। वाट्सएप डीपी पर एक पुलिस अफसर की फोटो लगी थी। कॉल करने वाले ने कहा कि चार लडक़ों को पकड़ा है। एक लडक़ा आपका नाम ले रहा है। खुद को आपका बेटा बता रहा है। इनको रेप केस में पकड़ा है। अभी तो बातचीत करके आपके बेटे को बचा सकते हैं। तभी महेश ने कहा कि मेरे तो बेटा ही नहीं है। यह सुनते ही जालसाज ने फोन काट दिया।