
साइबर ठग हर तरह से आपको को ठगने के प्रयास में जुटे हैं। जागरूकता के अभाव में ठग के झांसे में आ गए तो अपनी जमा पंूजी गंवा देंगे। पत्रिका को कुछ पाठकों ने आपबीती बताई, जिसमें पत्रिका में लगातार ठगों से बचाव के तरीके पढऩे से वे ठगी का शिकार होने से बच गए। कुछ पाठकों की बानगी… इन्होंने कॉल करने वाले नंबर का स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध करवाया।
जगतपुरा निवासी शरद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह उनके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाली की डीपी पर एक पुलिस अधिकारी की फोटो लगी थी। फोन रिसीव किया तो उसने कहा कि तुम्हारा बेटे को उसके तीन अन्य दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के कागज बन रहे हैं, तुम चाहो तो बेटे का भविष्य खराब होने से बच सकता है। हमारे साहब से बात करनी होगी। पत्रिका में साइबर ठगों की करतूत के संबंध में लगातार पढ़ रहे थे, माजरा भांप उसको कहा कि मेरे तो 16 बेटे हैं, तुम बताओं कौनसे वाले बेटे को गिरफ्तार किया है। यह सुनते ही जालसाज ने फोन कट कर दिया।
न्यू सांगानेर रोड स्थित विवेक विहार निवासी महेश कुमार के पास रविवार को वाट्सएप कॉल आया। वाट्सएप डीपी पर एक पुलिस अफसर की फोटो लगी थी। कॉल करने वाले ने कहा कि चार लडक़ों को पकड़ा है। एक लडक़ा आपका नाम ले रहा है। खुद को आपका बेटा बता रहा है। इनको रेप केस में पकड़ा है। अभी तो बातचीत करके आपके बेटे को बचा सकते हैं। तभी महेश ने कहा कि मेरे तो बेटा ही नहीं है। यह सुनते ही जालसाज ने फोन काट दिया।
Published on:
17 Dec 2024 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
