
i phones की नई चिप से हुई प्रॉब्लम, अब किया फिक्स
जयपुर. टेक्नोलॉजी जैसे- जैसे अपडेट हो रही है, उसी तरह उसके साथ नए प्रयोग भी हो रहे हैं, लिहाजा इसके चलते कई नई मार्केट को डवलप करने की कोशिश भी की जा रही है। जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी Apple एपल की ओर से भी हाल ही एक नया प्रयोग किया गया है, लेकिन इसे लेकर कुछ शिकायतें सामने आई है। एपल की ओर से ios आईओएस 13.3.1 के दूसरे बीटा वर्जन को हाल ही में रिलीज किया गया है। इस वर्जन में आईफोन को मिलने वाले अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप को डिसेबल करने के लिए अलग से एक टॉगल दिया गया है। एपल ने अपडेट में यह फीचर यूजर्स की उस शिकायत के बाद दिया है, जिसमें सामने आया था कि i phone आईफोन 11 और i phone आईफोन 11 प्रो के यूजर्स की लोकेशन उनकी ओर से लोकेशन सर्विसेज बंद करने के बावजूद भी ट्रैक की जा सकती थी। लोकेशन प्रिवेसी से जुड़े इस लीक को लेकर यूजर्स की शिकायत और डिबेट्स लगातार चल रही है। लिहाजा अब आईफोन मेकर ने बताया कि ऐसा नए आईफोन्स में मिलने वाले यूडब्ल्यूबी चिप की वजह से हो रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि इस चिप की वजह से ग्लोबली कई मार्केट्स में लेटेस्ट आईफोन्स को अप्रूवल नहीं मिला। एपल के इंजिनियर की ओर से इसपर कहा गया कि हमें इसमें बड़ा सिक्यॉरिटी से जुड़ा खतरा नहीं दिखता। एपल के इंजिनियर की ओर से कहा गया ऐसा माना जाता है कि स्टेटस बार में दिखने वाले लोकेशन सर्विसेज आइकन का मतलब है कि लोकेशन सर्विस इनेबल है। सिस्टम सर्विसेज में दिखने वाले इस आइकन के लिए सेटिंग्स में कोई स्विच नहीं दिया गया है। इस जवाब के बाद ऐपल की ओर से दिसंबर में कहा गया कि बहुत जल्द यूजर्स को एक डेडिकेटेड टॉगल लोकेशन पूरी तरह ऑफ करने के लिए मिलेगा। यह बताया जा रहा है कि २०२० में एपल की ओर से अपने मैक और स्मार्टफोन में नई चिप इंट्रोड्यूस की है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार एपल की ओर से अब इस प्रॉब्लम को फिक्स कर दिया है। यह बताया जा रहा है कि जिन स्मार्टफोन्स में इस तरह की दिक्कतें आ रही है, उन्हें एपल दोबारा मंगवा भी सकता है।
Published on:
19 Jan 2020 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
