6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के भरतपुर में आईएएफ का विमान क्रैश, पायलट का नहीं चल रहा पता

IAF Fighter Crashed : राजस्थान के भरतपुर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा नगला बीजा के पास पींगोरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ है। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि हादसाग्रस्त विमान में दो लोग सवार थे। इस विमान ने आगरा से उड़ान भरी थी। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा होने से पूर्व दस किमी पहले ही हवा में आग लग गई थी। भारतीय वायुसेना ने कोर्ट आफ इन्क्वायरी के आर्डर दे दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
iaf_2.jpg

IAF Fighter Crashed : राजस्थान के भरतपुर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा नगला बीजा के पास पींगोरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ है। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि हादसाग्रस्त विमान में दो लोग सवार थे। इस विमान ने आगरा से उड़ान भरी थी। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा होने से पूर्व दस किमी पहले ही हवा में आग लग गई थी। भारतीय वायुसेना ने कोर्ट आफ इन्क्वायरी के आर्डर दे दिए हैं।

भारतीय वायु सेना का विमान क्रैश होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। आगरा से एयरफोर्स के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। विमान और इसमें सवार पायलट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय डीएसपी ने फाइटर विमान होने की पुष्टि की है।


बचाव कार्य में परेशानी
विमान क्रैश होने का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। पुलिस-प्रशासन के पहुंचने से पहले ही लोगों ने क्रैश हुए विमान में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीमें भी मौके पर पहुंच गए। जेट के नीचे गिरने से एक बड़ा एक गड्ढा हो गया, जिससे जेट के जुकड़े चारों तरफ फैल गए।

मध्यप्रदेश में दो फाइटर जेट क्रैश
मध्यप्रदेश के मुरैना में एयरफोर्स के दो फाइटर जेट कै्रश हो गए हैं। इसमें से एक सुखाई-30 और एक मिराज-2000 है। दोनों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। भारत में यह अपनी तरह का पहला मामला है कि एक साथ तीन जेट क्रैश किए हैं। इसमें तीनों पायलट घायल अवस्था में पाए गए है।