21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति ने IAS आरती डोगरा को किया सम्मानित, विधानसभा चुनाव में किया था यह सराहनीय प्रयास

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अजमेर की पूर्व जिला कलेक्टर आरती डोगरा को सम्मानित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
IAS Aarti Dogra

जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अजमेर की पूर्व जिला कलेक्टर आरती डोगरा को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

डोगरा को यह पुरस्कार राजस्थान विधानसभा के दिसम्बर, 2018 में हुए चुनाव में अजमेर जिले में दिव्यांगों को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करवाने के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है।

डोगरा ने अजमेर जिला कलेक्टर के रूप में काम करते हुए निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के लिए दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी दिव्यांग मतदाताओं को पत्र लिखकर सभी से मतदान करने का आव्हन किया तथा उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने के लिए व्हील चेयर, वाहन एवं सहायक आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं अन्य कई नवाचार जैसे उत्कृष्ट कार्य किए।

इनकी इस मुहिम के फलस्वरूप विधानसभा चुनाव में अजमेर जिले के कुल 21 हजार 912 दिव्यांग मतदाताओं में से 16 हजार 459 दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया तथा जिले के 75.11 प्रतिशत दिव्यांग मतदाता मतदान करने में राज्य भर में अव्वल स्थान पर रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा भी उपस्थित थे।