
जयपुर। भजनलाल सरकार में विभागों के बंटवारे के बाद मंत्रियों ने समीक्षा बैठकें लेकर अधिकारियों को कामकाज की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश देना शुरू कर दिया है। इसमें योजनाओं के सुचारू संचालन के साथ जनहित से जुड़ी योजनाओं के कामकाज में तेजी लाने और भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र के विभागों से संबंधित बिन्दुओं पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन विभागों के प्रमुख योजनाओं को गति देने के बजाय तबादलों की सूची का इंतजार कर रहे हैं।
खासबात यह है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनाई गई सौ दिवसीय कार्य योजना में भी ज्यादातर वहीं मुद्दे शामिल किए गए हैं, जो पहले से चल रहे थे। सरकार बनने के बाद से ही विभागों में तैनात अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी तबादला सूची का इंतजार कर रहे हैं। सरकार जिला स्तर पर बड़ा फेरबदल कर चुकी है।
100 दिन की कार्य योजना की इतिश्री
विभागों के अधिकारी मंत्रियों के निर्देशों को लेकर ज्यादा चितिंत नजर नहीं आ रहे। हाल में वे 100 दिवसीय कामकाज को लेकर कार्ययोजना बनाकर दे चुके हैं। ऐसे में इन अधिकारियों को मानना है कि सौ दिन की कार्ययोजना पूरी होगी तब तक उनका तबादला हो जाएगा।
जिलो में उलटफेर, अब सचिवालय स्तर की तैयारीभजनलाल सरकार ने हाल में नौकरशाही में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। यह तबादला सूची जिला प्रशासन को लेकर ज्यादा थी। अधिकांश जिलों के कलक्टर, एडीएम और एसडीएम बदले गए थे। इसमें एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव के नाम नहीं थे। ऐसे में माना जा रहा है जल्द ही विभागों के प्रमुख अधिकारियों की तबादला सूची आएगी।
अब तक ये मंत्री ले चुके बैठकें
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमओ में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली।
- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सचिवालय में वित्त, पीडब्ल्यूडी, महिला बाल विकास, पर्यटन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। इसके अलावा वे राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम एवं निर्माण निगम की समीक्षा बैठक ले चुकीं हैं।- यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने समीक्षा बैठक ली।
- कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि भवन में विभाग की समीक्षा बैठक ली।
- सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत सचिवालय में समीक्षा बैठक ले चुके हैं।
- चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्वास्थ्य भवन में बैठक ली।
- उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी उद्योग भवन में विभाग की समीक्षा बैठक ले चुके हैं।
वीडियो देखेंः- Rajasthan 40 IAS Transfer: भजनलाल सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई को मिली अहम जिम्मेदारी ! | News
Published on:
10 Jan 2024 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
