
Rajasthan IAS-RAS Transfer List : जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया। प्रदेश सरकार ने शनिवार को दो आईएएस और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए है। कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी करते हुए तुरंत प्रभाव नए पदों पर पदभार करने के निर्देश भी दिए हैं। खास बात ये है कि 50 आरएएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट में 21 अफसर ऐसे हैं, जिनका पिछले 15 दिन में दूसरी बार तबादला हुआ है। वहीं, 2 अफसर ऐसे हैं, जिनको तीसरी बार इधर-उधर किया गया है।
तबादला सूची के जरिए अब तक 800 से ज्यादा आरएएस को इधर-उधर किया गया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बड़े स्तर पर एडीएम और एसडीएम बदले जाने के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। इससे पहले 4 मार्च को जारी हुई तबादला सूची में भी आठ एडीएम और 48 एसडीएम बदले गए थे। जिनमें आरएएस गोविंद सिंह भीचर, अनूप सिंह, बाबू लाल, संजय गोयल और भवानी सिंह का नाम शामिल है। लेकिन, अब नई लिस्ट में इन पांच आरएएस के तबादले निरस्त किए गए हैं।
धारा सिंह मीणा : पहले जिला परिषद सीईओ दौसा से हटाकर डिप्टी सेक्रेटरी डीओपी और अब वापस दौरा भेजा।
दिनेश कुमार शर्मा : पहले एडीएम ग्रामीण से हटाकर जिला परिषद सीईओ दौसा और अब जॉइंट सेक्रेटरी डीओपी लगाया।
मो. सलीम खान : पहले अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव से हटाकर डिप्टी सेक्रेटरी डीओपी और अब डिप्टी रजिस्ट्रार रेवेन्यू बोर्ड अजमेर लगाया।
विमलेंद्र सिंह राणावत : पहले एसडीओ डूंगरपुर से हटाकर जयपुर जेडीए उपायुक्त और अब एसडीओ अरनोद प्रतापगढ़ लगाया।
हरफूल पंकज : पहले आरटीओ जोधपुर से हटाकर रजिस्ट्रार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर और अब रजिस्ट्रार आरयूएचएस लगाया।
मूलचंद लूणिया : पहले एसडीओ विराटनगर से हटाकर दौसा एसडीओ और अब किशनगढ़-बास (खैरथल-तिजारा) लगाया।
जगदीश प्रसाद गौड़ : पहले एडीएम अजमेर सिटी से हटाकर उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण और अब एडीएम कुचामन सिटी लगाया।
डॉ. अनिल कुमार पालीवाल : पहले स्कूल शिक्षा के अतिरिक्ति राज्य परियोजना निदेशक पद से हटाकर डिप्टी सेक्रेटरी हायर एजुकेशन और अब उप सचिव राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर लगाया।
राजेन्द्र सिंह (द्वितीय) : पहले एडीएम राजसमंद से हटाकर एडीएम जयपुर और अब कार्यकारी निदेशक (आरएमएससीएल) जयपुर लगाया।
सुनील कुमार : पहले एसडीओ साबला से हटाकर एसडीओ धम्बोला और अब एसडीओ मकराना लगाया।
सुरेश कुमार (प्रथम) : पहले एसडीओ रायपुर ब्यावर से हटाकर एसडीओ बदनोर ब्यावर और अब एसडीओ रियाबाड़ी, नागौर लगाया।
इसके अलावा आरएएस अधिकारी दीपक मित्तल, डॉ. अर्चना व्यास, मनीष कुमार जाटव, नवनीत कुमार (प्रथम), रामजी बाई कालबी, लाखाराम, मिथलेश कुमार, रोहित चौहान, सुरेंद्र बी. पाटीदार, सविता शर्मा का भी दूसरी बार तबादला हुआ है।
महिपाल सिंह : पहले एसडीओ सांगानेर से हटाकर एसडीओ चाकसू, फिर डीओ चाकसू से हटाकर एसडीओ बूंदी और अब परियोजना निदेशक, पीसीपीएनडीटी जयपुर लगाया।
बृजेन्द्र मीणा : पहले किशनगढ़-बास भेजा, फिर एसडीओ गंगापुर सिटी और अब यूआईटी सचिव सवाई माधोपुर लगाया।
-नवनीत कुमार- अतिरिक्त आयुक्त दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
-केसर लाल मीणा- अतिरिक्त निदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग
-दिनेश कुमार शर्मा- संयुक्त सचिव, कार्मिक विभाग
-प्रह्लाद सहाय नागा- एडीएम, जोधपुरशहर
-डॉ अनिल पालीवाल- उपसचिव, आवासन मंडल जयपुर
-अशोक असीजा- आयुक्त, नगर निगम बीकानेर
-रामचंद्र- एडीएम, पाली
-विनय पाठक- एडीएम, प्रतापगढ़
-जितेंद्र नरूका- सचिव, नगर विकास नया जैसलमेर
-हाकम खान- उपसचिव, कार्मिक विभाग
-दूलीचंद मीना- एडीएम, बीकानेर
-सलीम खान- उप निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर
-दीपेंद्र सिंह राठौर- एडीएम, उदयपुर
-प्रतिभा देवठिया- अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर
-हरफूल पंकज- रजिस्ट्रार, स्वास्थ्य विज्ञान विवि.
-धारा सिंह मीना- सीईओ, (माडा) दौसा
- राजेश गोयल सीईओ, (माडा) अजमेर
-जगदीश आर्य- एडीएम, सवाई माधोपुर
-रवि विजय- उपसचिव, नगरीय विकास विभाग
-देवेंद्र जैन- उपसचिव, नगरीय विकास विभाग
-जगदीश प्रसाद गौड- एडीएम, कुचामन सिटी
-अवि गर्ग- सीईओ, (माडा) बीकानेर
-राजेंद्र सिंह- कार्यकारी निदेशक, चिकित्सा सेवा निगम
-रविंद्र कुमार- उपायुक्त, उपनिवेशन विभाग
-चंपालाल- एडीएम, नागौर
-संजू पारीक- डीआईजी, पंजीयन और मुद्रांक, हनुमानगढ़
-महिपाल सिंह- नोडल अधिकारी, पीबीआई
-बृजेंद्र मीणा- सचिव, नगर विकास न्यास सवाई माधोपुर
-मूलचंद लूणिया- एसडीएम, किशनगढ़बास
-सुनील कुमार- एसडीएम, मकराना
-सुरेश कुमार- एसडीएम, रियाबड़ी
-राकेश न्योल- एसडीएम, धम्बोला
सचिन यादव- एसडीएम, वैर
-दीपक मित्तल- एसडीएम, बूंदी
-रामजी भाई कलबी- एसडीएम, बालेसर
-मांगीलाल- एसडीएम, लोहावट
अर्चना व्यास- सीईओ, (माडा) जोधपुर
-लखाराम- एसडीएम, मूंडवा
-मनीष जाटव- एसडीएम, दौसा
नवनीत कुमार- एसडीएम, रैणी
-रजनी मीणा- उपनिदेशक शांति एवं अहिंसा विभाग
-मिथिलेश कुमार- एसडीएम, लाडनूं
-जवाहर राम चौधरी- एसडीएम, खेरवाड़ा
-रोहित चौहान- एसडीएम, अराई
-सुरेंद्र बी पाटीदार- एसडीएम, जहाजपुर
-सुमन शर्मा- एसडीएम, बीदासर
-विमलेंद्र राणावत- एसडीएम, अरनोद
-सविता शर्मा- एसडीएम, खेतड़ी
-साधना शर्मा- एसडीएम, धौलपुर
-मुकेश चंद्र मीना-एसडीएम शाहबाद
Published on:
10 Mar 2024 01:13 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
