जयपुर

मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, मैटरनिटी लीव से पहले लिखी ये भावुक पोस्ट

IAS Tina Dabi : राजस्थान की कलेक्टर टीना डाबी मां बने वाली हैं। वह मैटरनिटी लीव पर चली गई हैं।

less than 1 minute read
Jul 15, 2023

IAS Tina Dabi : राजस्थान की कलेक्टर टीना डाबी मां बने वाली हैं। वह मैटरनिटी लीव पर चली गई हैं। डाबी की जगह अब आशीष गुप्ता को नया कलेक्टर लगाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने हाल में ही 39 आईएएस के तबादले किए थे इसमें आशीष गुप्ता को जैसेलमेर कलेक्टर लगाया था।

टीना डाबी ने मातृत्व भाव में आते ही गहलोत सरकार को पत्र लिखाकर राजधानी जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया था। इसे बाद सरकार ने उनकी इस आग्रह को स्वीकार करते हुए आशीष गुप्ता को नया कलेक्टर लगाया है। इसके बाद उन्हें छुटटी पर जाने इजाजत दे दी गई है।

गौरतलब है कि आईएएस टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी। टीना की पहली शादी अतहर आमिर खान से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद दोनों का रजामंदी से तलाक भी हो गया। इसके बाद टीान ने दूसरी शादी राजस्थान कैडर के ही आईएएस प्रदीप गवांडे से की। अब उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। प्रदीप की यह पहली शादी है।

No data to display.


इस मौके पर टीना ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा है कि— जैसेलमेर में काम करना, सीखना का एक शानदार अनुभव रहा है। वह ज्ञान का खजाना लेकर जा रही हैं और वह हमेशा उसे संजोकर रखेंगी। वह इस मौके के लिए हमेशा अभारी रहेंगी।

Published on:
15 Jul 2023 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर