19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की तो…नहीं मिलेगा वेतन

शिक्षा विभाग लागू कर रहा नई व्यवस्थाशिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश1 सितंबर से लागू होगी नई व्यवस्थासंबंधित अधिकारी करेंगे कार्मिकों की उपस्थिति का वैरिफिकेशन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 07, 2021



जयपुर, 7 अगस्त

शिक्षा विभाग (education Department) के कार्मिकों ने यदि अब शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan Portal) पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति (online presence)दर्ज नहीं की तो उन्हें वेतन नहीं मिल सकेगा। शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कार्मिकों को अपनी उपस्थिति का ऑनलाइन वेरिफिकेशन (online verification) देना अनिवार्य होगा। विभाग में यह नई व्यवस्था अगले माह की एक तारीख से लागू कर दी जाएगी। संबंधित अधिकारी दोपहर 2 बजे के बाद ऑनलाइन उपस्थिति की मॉनिटरिंग (online presence monitoring) करेंगे। हर दिन शाम 5 बजे तक दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति मॉड्यूल के जरिए शाला दर्पण पोर्टल पर शत.प्रतिशत उपस्थिति अंकन सुनिश्चित किया जाएगा। यदि किसी कार्मिक की निर्धारित अवधि और समय सीमा में ऑनलाइन उपस्थिति किसी कारण से पोर्टल पर दर्ज नहीं हुई है तो इसमें सुधार का मौका भी दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में 32 जिलों के 291 स्कूलों के स्टाफ ने 1 जुलाई से 13 जुलाई तक ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाई थी। सिरोही एकमात्र ऐसा जिला था जहां के कार्मिक समय पर अपनी उपस्थिति शाला दर्पण पर करवा रहे थे।
सीडीईओ दिए गए नोटिस
उपस्थिति नहीं लगाने का मामला सामने आने के बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक ने संबंधित जिलों के सीडीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति मॉड्यूल में हाजिरी नहीं लगाने का कारण पूछा था। नोटिस में कहा गया था कि जब शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति के लिए शाला दर्पण पर ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था है तो इसके बाद भी कार्मिक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं क्यों नहीं करवा रहे। इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था बनाई है। जिससे कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।

छुट्‌टी भी ऑनलाइन ही
इतना ही नहीं नई व्यवस्था के तहत यदि कोई कार्मिक अवकाश लेना चाहता है तो इसके लिए भी उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ विंडो से कार्मिक स्वयं के लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए अवकाश अवधि और अवकाश के प्रकार का चयन कर आवेदन कर सकेंगे। संबंधित अधिकारी आवेदन पर ऑनलाइन ही अप्रूवल देंगे।
इनका कहना है,
विभागीय कार्मिकों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। यदि कार्मिक शाला दर्पण पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाते हैं तो उन्हें वेतन नहीं मिलेगा। देखने में आया था कि कई कार्मिक अपनी उपस्थिति शाला दर्पण पर दर्ज करवाने में लापरवाही बरत रहे हैं। नई व्यवस्था में ऐसा नहीं हो सकेगा।
सौरभ स्वामी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा।