23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपको मेहनत का फल मिल जाए, तो वहीं आपके लिए सफलता है

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी फिल्म अगर आपको मेहनत का फल मिल जाए, तो वहीं आपके लिए सफलता है। मैं किसी भी फिल्म या सीरियल के लिए पहले उसकी स्टोरी, फिर अपना किरदार देखती हूं। उसके बाद ही हां या ना का जवाब देती हूं। अच्छा काम करना ही मेरा मकसद है।

2 min read
Google source verification
dessai.jpg

यह कहना है गुरुवार को पत्रिका कार्यालय आई बॉलीवुड एक्ट्रेस कृतिका देसाई का।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
कृतिका ने कहा कि सिनेमा हर वक्त बदलता जा रहा है जब टीवी सीरियल्स आए थे तो लगा कि लोग फिल्में देखना बंद कर देंगे लेकिन कुछ समय बाद लगा, कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ओटीटी से फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव आया है।
उन्होंने बताया कि फिल्म सरपंच लाज्जो की शूटिंग के लिए जयपुर आए है जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में महिला सरपंच के किरदार के लिए चुना गया है। इस फिल्म की कहानी एक नवजात के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई सालों बाद अपने परिवार के पास पहुंचता है। फिल्म में इंडियन औरतों की शक्ति का भी जिक्र किया गया है।

जयपुर की सात लोकेशन पर फिल्म शूटिंग
फिल्म डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर तपेश कोटिया ने कहा कि कला का प्रस्तुतिकरण ऐसा हो, जो परिवार के साथ देखा जा सके। मेरे लिए हर कलाकार बड़ा है। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में सामोद सहित 7 लोकेशन पर की जा रही है। ये फिल्म बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश देगी। फिल्म की शूटिंग करीब 60 प्रतिशत हो पूरी चुकी है। मैने ऐसा महसूस किया है कि जयपुर के कलाकार बड़े कलाकारों के सामने झिझकते है। पिछले दो साल में में पांच फिल्म की जिसमें राजस्थान के लोगों को भी काम मिला है।
मेरे आंगन में, चंद्रकांता, पांड्या स्टोर सहित कई टीवी सीरियल में किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बना चुकी कृतिका का कहना है कि जयपुर में शूटिंग के दौरान जान्हवी नाम की लडक़ी मिली जिसने मेरा बहुत अच्छा स्कैच बनाया। यहां के लोगों में बहुत टैलेंट है। पांड्या स्टोर टीवी सीरियल में मेरी उम्र का कोई नहीं है सब यंगस्टर्स है, जो मेरे से कई साल छोटे है।