14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएफएल एंटरप्राइजेज का लाभ 5 गुना बढ़ा

2.2 करोड़ बोनस शेयर आवंटित किए

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

आईएफएल एंटरप्राइजेज का लाभ 5 गुना बढ़ा

मुंबई. आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कारोबारी संचालन में सफलतापूर्वक टर्नअराउंड किया है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में अर्जित 14.6 लाख रुपए के मुकाबले 500% से अधिक की वृद्धि के साथ 88 लाख रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में अर्जित कुल राजस्व 68.4 लाख रुपए के मुकाबले 239% की वृद्धि के साथ 2.33 करोड़ रुपये का कुल राजस्व अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ईबिटा 1.22 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कारोबारी विस्तार के लिए जनवरी 2024 की बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने अपनी अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने और अपनी मुख्य उद्देश्यों को बदलने के प्रस्तावों को मंजूरी दी। इस कदम का उद्देश्य फलों, सब्जियों, बीजों, जैविक उत्पादों, हर्बल उत्पादों और कृषि-वस्तुओं सहित कृषि उपज के आयात, निर्यात या व्यापार जैसे नए व्यावसायिक क्षेत्रों में कंपनी के प्रवेश को सुविधाजनक बनाना है। कंपनी को उम्मीद है कि यह कदम कंपनी के लिए अगला बड़ा विकास चालक साबित होगा।