20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Record: आईआईएम उदयपुर के 305 में से 301 का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

वर्ष 2021-23 के दो वर्षीय एमबीए बैच में छात्रों की संख्या 305 है। जिनमें से 301 छात्र प्लेसमेंट समर्थन हुआ है। अंतिम प्लेसमेंट सीज़न के अंत में आंकड़ों ने औसत सीटीसी में 14 प्रतिशत और मेडियन में 16 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई।

less than 1 minute read
Google source verification
IIM Udaipur: आईआईएम उदयपुर भारत के टॉप बिजनेस स्कूल्स में, ग्लोबल लेवल पर 81वें नंबर पर

IIM Udaipur: आईआईएम उदयपुर भारत के टॉप बिजनेस स्कूल्स में, ग्लोबल लेवल पर 81वें नंबर पर

आईआईएम उदयपुर ने आगामी अप्रैल में स्नातक होने वाले अपने प्रमुख दो वर्षीय एमबीए कोर्स के हाल में समाप्त अंतिम प्लेसमेंट के टॉपलाइन आंकड़े साझा किए और इसके प्लेसमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित किए है।
आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी के अनुसार आईआईएम उदयपुर उन चार आईआईएम में से एक है जो इंडियन प्लेसमेंट रिपोर्ट स्टैंडर्ड्स (आईपीआरएस) का पालन करते हैं और पोस्टिंग करेंगे। बाहरी ऑडिट समाप्त होने पर इसकी वेबसाइट पर एक विस्तृत रिपोर्ट है।
वर्ष 2021-23 के दो वर्षीय एमबीए बैच में छात्रों की संख्या 305 है। जिनमें से 301 छात्र प्लेसमेंट समर्थन हुआ है। अंतिम प्लेसमेंट सीज़न के अंत में आंकड़ों ने औसत सीटीसी में 14 प्रतिशत और मेडियन में 16 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई। उच्चतम सीटीसी 36 लाख रुपए प्रति वर्ष और पूरे बैच का औसत सीटीसी 20.3 लाख प्रति वर्ष रहा।
समर इंटर्नशिप के माध्यम से प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो आईआईएमयू छात्र प्रतिभा की उद्योग द्वारा बढ़ती स्वीकृति का संकेत है, ग्रीष्मकालीन परियोजनाओं और काम पर संबद्ध प्रदर्शन के माध्यम से मूल्यांकन किया गया। यह भारत का इकलौता बी-स्कूल है जहां कंज्यूमर कल्चर लैब है।