
प्रतीकात्मक तस्वीर
साथी छात्रों के साथ हरिद्वार घूमने गया आईआईटी रुड़की का नागौर का 21 वर्षीय छात्र रविवार सुबह गंगा में नहाने के दौरान डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार सुबह सिद्धार्थ (Siddharth Gehlot) चार अन्य छात्रों के साथ गंगा घाट पर पहुंचा। जब वह घाट पर डुबकी लगा रहा था, तो वह घाट की सीढ़ियों से थोड़ा आगे चला गया और नदी में डूब गया।
स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। हरिद्वार पुलिस ने कहा, एसडीआरएफ की टीम ने नदी से छात्र का शव बरामद किया। उन्होंने उसे सीपीआर देने की भी कोशिश की, लेकिन उसमें जीवन फूंकने के सभी प्रयास विफल रहे। उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।
सिद्धार्थ और उसके दोस्त चंडीघाट के पास एक आश्रम में ठहरे हुए थे। रविवार की सुबह, उनमें से कुछ ने गंगा नदी में डुबकी लगाने का फैसला किया। जबकि सभी किनारे पर रहे, गहलोत तैरकर नदी के बीच में आ गया। उसका एक दोस्त जो नदी किनारे खड़ा था अपने दोस्तों का अपने फोन से वीडियो बना रहा था। अचानक सिद्धार्थ नदी के तेज बहाव से जूझने लगा और कुछ ही देर बाद वह बह गया। उसके दोस्तों ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कहा कि साथी छात्रों के अनुसार, सिद्धार्थ को छोड़कर उनमें से कोई भी तैरना नहीं जानता था और शायद वह पानी के बहाव की गहराई और तीव्रता का अंदाजा नहीं लगा सकता था।
Published on:
13 Feb 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
