
जामडोली के इकोलॉजिकल जोन में अवैध रूप से कॉलोनी सृजित की जा रही है। हैरानी की बात है कि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जोन-10 के जिस हिस्से में अवैध रूप से इंदिरा नगर नाम से कॉलोनी विकसित करने का काम चल रहा है, उसके खसरे इकोलॉजिकल जोन में आते हैं। यहां जो लोग मकान खरीद रहे हैं, उनसे 30 हजार रुपए प्रति गज तक वसूल किए जा रहे हैं।
पिछले वर्ष नवम्बर में जेडीए ने यहां कार्रवाई थी, लेकिन इसके बाद से जेडीए दुबारा कार्रवाई करने के लिए नहीं पहुंचा। जबकि, स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं।कार्रवाई के लिए स्वतंत्रदरअसल, मार्च, 2025 में जेडीए कोर्ट ने साफ कर दिया कि जेडीए विधि अनुसार कार्रवाई करे और पूर्व में जो नोटिस जारी किए गए हैं, उन पर प्रभावी कार्रवाई करे। वादग्रस्त भूमि का पुन: परीक्षण कर इकोलॉजिकल क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी सृजित होने की स्थिति में कार्रवाई करे।
Updated on:
31 Mar 2025 01:20 pm
Published on:
31 Mar 2025 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
