
कार से अवैध देशी शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बगरू थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध देशी शराब और शराब परिवहन के लिए काम में ली गई कार को भी जब्त कर लिया हैं। डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी रायसिंह बेनीवाल और थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बगरू में गोपनीय रुप से जानकारी कर बजरंग सिटी झाग स्टैण्ड बगरू पर निगरानी कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इमामुद्दीन उर्फ चीकू (29) पुत्र हबीव शेख बोबास जोबनेर का रहने वाला हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध देशी शराब और कार जब्त कर ली। पुलिस आरोपी से पता लगा रही है कि वह शराब कहां बेचता था और किन लोगों को सप्लाई करता था।
Published on:
06 Nov 2021 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
