16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए का डर, कार्रवाई से पहले ही मकान मालिक ने रात को ही ढहा दिए निर्माण

Jaipur JDA : जेडीए ने अवैध शराब बिक्री व भंडारण करने के लिए बनाए गए अवैध निर्माणों को लेकर नोटिस थमाया तो मकान मालिकों ने खुद ही अवैध निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
जेडीए का डर, कार्रवाई से पहले ही मकान मालिक ने रात को ही ढहा दिए निर्माण

जेडीए का डर, कार्रवाई से पहले ही मकान मालिक ने रात को ही ढहा दिए निर्माण

जयपुर। जेडीए ने अवैध शराब बिक्री व भंडारण करने के लिए बनाए गए अवैध निर्माणों को लेकर नोटिस थमाया तो मकान मालिकों ने खुद ही अवैध निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया। जेडीए की कार्रवाई और जुर्माने से बचने के लिए मालिक ने रात को खुद ही निर्माण हटा लिया। हालांकि जेडीए इसकी जांच करवा रहा है।

जेडीए के नोटिस के बाद एक अवैध शराब फेक्ट्री व उसके 3 अवैध शराब भंडारण के मामलों से संबंधित 4 अवैध निर्माणों को उनके मालिकों ने हटा लिया था। वहीं अवैध शराब भंडारण के लिए बाडापदमपुरा रोड, शिवदासपुरा पर गैरअनुमोदित आवासीय योजना त्रिवेणी नगर के प्लॉट न.- 103 के क़रीब 138 वर्गगज में जीरो सेटबैक में बने अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया। इस पर जेडीए ने एक दिन पहले शनिवार को मकान मालिक को विधिक नोटिस देकर अविलंब अवैध निर्माण हटाने अन्यथा जविप्रा द्वारा हटाने और खर्चा वसूली के लिए पाबंद किया गया। इसके लिए जेडीए ने आज प्रवर्तन शाखा, जोन व इंजीनियरिंग टीमों तथा पुलिस के साथ सुबह 8 बजे उक्त समस्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कर हटाने के लिए सामूहिक अभियान तय किया, लेकिन मकान मालिक ने खर्चे के डर से रात को ही जेसीबी चलवा कर अवैध निर्माण को हटा लिया।

यह भी पढ़े: जेडीए ने थमाए नोटिस तो मकान मालिकों ने खुद ही चलवा दिया बुलडोजर

थाने से रिपोर्ट मांगी तो पता चला
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जेडीए ने आज शिवदासपुरा के बाडापदमपुरा रोड पर स्थित अवैध शराब के भंडारण के प्रकरण से जुड़े अवैध निर्माण-भवन के ध्वस्तीकरण के लिए सामूहिक अभियान की तैयारी कर रखी थी, लेकिन तैयारियों के बीच ही थाना शिवदासपुरा से रिपोर्ट लेने पर पता चला कि भवन के मालिक ने रात में ही समस्त अवैध निर्माण जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटा लिया है । फलतः उक्त अवैध निर्माणों के पूर्णता से हटा लिये जाने के संबंध मे चैक करवाया जाकर सत्यापन करवाया जा रहा है।