
साध्वी अनादि सरस्वती भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।

साध्वी अनादि सरस्वती अजमेर उत्तर से विधानसभा टिकट चाहती थी पर भाजपा ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया और उनकी जगह वासुदेव देवनानी को अजमेर उत्तर से अपना उम्मीदवार घोषित किया। इसलिए वे भाजपा से नाराज है।

साध्वी अनादि सरस्वती (44 वर्ष) अजमेर की रहने वाली हैं। साध्वी ने समाजशास्त्र विषय से परास्नातक यानि की एमए की पढ़ाई पूरी की है।

साल 1995 में अनादि सरस्वती साधना से जुड़ गई और 2008 में प्रेमानंद सरस्वती से महानिर्वाण अखाड़े की परंपरा के अनुसार दीक्षा ली।

आनादि साध्वी को राजस्थान की लेडी योगी कहा जाता है।